ला-लीगा: ट्रेनिंग शुरु होते ही कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले स्पेन में पांच फुटबॉलर्स
कोरोना वायरस की सबसे बुरी मार झेलने वाले देशों में से एक स्पेन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। स्पेन की टॉप डिवीजन फुटबॉल ला-लीगा के क्लबों ने अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर वापसी करा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि 12 जून से स्पेन में फुटबॉल की वापसी हो सकती है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आई है। दरअसल ला-लीगा और सेकेंड डिवीजन का मिलाकर पांच फुटबॉलर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
रियल बेटिस के तीन खिलाड़ी पॉजिटिव
ला-लीगा ने कंफर्म किया है कि पांच खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया है, लेकिन इनमें से सभी बिना लक्षणों वाले हैं। स्पेन में डाटा बचाने के नियम के आधार पर दो खिलाड़ियों की पहचान गुमनाम रखी गई है। हालांकि, रियल बेटिस ने घोषणा की है कि जोएल रोबलेस, अल्फोंसो पेड्राजा और हुआन्मी हिमनेज़ के रूप में उनके तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। खिलाड़ियों को अब आइसोलेशन में रखा जाएगा।
पूरी टीम को नहीं किया जाएगा क्वारंटीन
फुटबॉल डॉक्टर्स के स्पैनिश एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ. राफेल रामोस ने कंफर्म किया है कि यदि एक खिलाड़ी बीमार पड़ता है तो फिर पूरी टीम को क्वारंटीन में रखने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा, "ला-लीगा में यदि ट्रेनिंग के दौरान पॉजिटिव मामले आते हैं तो पूरी टीम को क्वारंटीन में रखने की जरूरत नहीं होगी।" ला-लीगा क्लबों ने लंबे समय तक लॉकडाउन में रहने के बाद हाल ही में ट्रेनिंग शुरु की है।
एटलेटिको मैड्रिड के खिलाड़ी के भी पॉजिटिव होने की है खबरें
एटलेटिको मैड्रिड ने बीते शनिवार को ट्रेनिंग पर वापसी की है और इसी बीच खबरें आई थीं कि उनके खिलाड़ी रेनन लोडी कोरोना पॉजिटिव हैं। मार्का ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 22 वर्षीय ब्राज़ीलियन लेफ्ट-बैक खिलाड़ी लक्षण नहीं दिखा रहा है, लेकिन एटलेटिको के साथ आने से पहले उसे निगेटिव होना पड़ेगा। एटलेटिको ने मुख्यतः इन रिपोर्ट्स पर कमेंट नहीं किया है, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर फैंस को सांकेतिक संदेश दिया है।
12 जून से हो सकती है लीग की वापसी
ला-लीगा प्रेसीडेंट हाविएर तेबास ने बीते रविवार को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि 12 जून से लीग की वापसी हो सकती है। उन्होंने Moviestar से कहा था, "मैं 12 जून से सीजन की वापसी देखना पसंद करूंगा, लेकिन यह आंकड़ों पर निर्भर होगा।" तेबास ने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय स्वास्थ्य अधिकारियों के हिसाब से ही लिया जाएगा और वे किसी चीज में जल्दबाजी नहीं करना चाहेंगे।