महंगे चालानों के बीच, सड़कों के गड्ढे भर रहे हैं ये दो ट्रैफिक पुलिसवाले
नए ट्रैफिक नियम की वजह से देश का माहौल गर्म है। भारत में सड़क हादसों में होने वाली मौतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से नया ट्रैफिक नियम एक्ट लागू किया है। अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों को पहले से दस गुना ज़्यादा जुर्माना देना पड़ रहा है। जहाँ एक तरफ देशभर की पुलिस चालान काटने में व्यस्त है, वहीं दो पुलिसवाले ऐसे भी हैं, जो सड़कों के गड्ढे भर रहे हैं।
पंजाब के बठिंडा में तैनात हैं दोनों पुलिसवाले
दरअसल, हम जिन दो ट्रैफिक पुलिसवालों की बात कर रहे हैं, वे पंजाब के बठिंडा में तैनात हैं। सड़कों के गड्ढे भरना उनके काम का हिस्सा नहीं है, फिर भी वे ऐसा करते हैं। BBC के अनुसार, एक पुलिसवाले ने बताया, "हम ड्यूटी पर थे। बारिश की वजह से सड़क पर गड्ढे हो गए थे। गड्ढों से गुज़रते समय एक कपल का संतुलन बिगड़ा और वो गिरकर जख्मी हो गए। इसके बाद हमें गड्ढे भरने का ख्याल आया।"
100 से ज़्यादा गड्ढे भर चुके हैं दोनों
बता दें दोनों ट्रैफिक पुलिसवालों में से एक हेड कॉन्स्टेबल गुरबक्श सिंह हैं, जबकि दूसरे कॉन्स्टेबल मोहम्मदी सिंह हैं। मोहम्मदी ने बताया, "भले ही यह नगर निगम का काम है, लेकिन हमें ख़ुद कोशिश करनी चाहिए और अपनी सीमाओं में रहकर काम करना चाहिए।" धीरे-धीरे उन्होंने अपना काम बढ़ाया और अब तक दोनों मिलकर लगभग 100 से ज़्यादा गड्ढों को भर चुके हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ़ भी हो रही है।
अपनी गाड़ी में रखते हैं गड्ढे भरने का सारा सामान
उन्होंने बताया, "जब हम सड़क पर निकलते हैं और जहाँ भी हमें गड्ढे दिखते हैं, हम उसे नोट कर लेते हैं। बाद में छुट्टी के दिन उसे भर देते हैं।" उन्होंने आगे बताया कि उनके पास एक गाड़ी है, जिसमें वे ज़रूरत का सारा सामान जैसे मिट्टी, ईंट आदि रखते हैं। उन्हें सड़क किनारे जहाँ भी ज़रूरत की चीज़ें पड़ी मिलती हैं, उसे उठाकर वो अपनी गाड़ी में रख लेते हैं, ताकि उसे बाद में इस्तेमाल कर सकें।
रिटायर होने के बाद भी करेंगे ये काम
मोहम्मदी ने बताया, "अगर हमें जनता का समर्थन मिलता है, तो हम ये काम जारी रखेंगे। हम बड़े गड्ढे भरने के लिए बेहतर सामान का इस्तेमाल करेंगे और छोटे गड्ढे भी भरे जाएँगे।" मोहम्मदी ने कहा, "जब तक हम बतौर ट्रैफिक पुलिस काम कर रहे हैं, ये काम करते रहेंगे। अगर किसी दूसरी जगह भी पोस्टिंग हुई, तो वहाँ भी यह काम करेंगे। यहाँ तक की रिटायर होने के बाद भी यह करेंगे।"
म्यूनिसिपल कमिश्नर ने पुलिसवालों का काम देखकर कहा ये
गुरबक्श और मोहम्मदी का काम देखने के बाद म्यूनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि उनकी तरफ़ से भी सड़कों के गड्ढे भरने का काम समय-समय पर होता है। उनका मानना है कि पुलिसवाले जो सामान इस्तेमाल करते हैं, वो बारिश में बह जाएगा।
केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर भी कर चुकी हैं प्रशंसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने इस काम की वजह से गुरबक्श और मोहम्मदी को ADGP ट्रैफिक शरद सत्य चौहान उन्हें चंडीगढ़ में प्रशंसा पत्र और 1-1 हज़ार रुपये का इनाम भी दे चुके हैं। वहीं, केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों की प्रशंसा कर चुकी हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई अन्य लोग भी गुरबक्श और मोहम्मदी की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।