पंजाबः प्रियंका ने खुद को बताया पंजाबी बहू, लोगों से राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की अपील
पंजाब के भटिंडा में मंगलवार को चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पंजाबी कार्ड चलते हुए खुद को पंजाबी बहू बताया। स्थानीय लोगों से भावनात्मक स्तर पर जुड़ने की कोशिश करते हुए प्रियंका ने कहा कि पंजाब और पंजाब के लोगों के बीच आकर घर जैसा महसूस करती हैं। इस दौरान प्रियंका ने कहा, "मेरा घरवाला पंजाबी है।" पंजाबी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने हर मुश्किल का सामना डटकर किया।
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील
प्रियंका ने पंजाबियों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि ये लोग हर परिस्थिति में खुश रहते हैं। उन्होने मोदी पर शहादत का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए लोगों से पूछा कि क्या वो उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं जो सियासी फायदे के लिए शहीदों का इस्तेमाल कर रहा है या उस व्यक्ति को जो खुद शहीद का बेटा (राहुल गांधी) है। उन्होंने लोगों से भाजपा और शिरोमणि अकाली दल को सबक सिखाने की बात भी कही।
मोदी की सच्चाई जनता की राडार पर
प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी के एयरस्ट्राइक को लेकर दिए गए बयान का सहारा लेकर भी उन पर तंज कसा। प्रियंका ने कहा, "सुना है कि कल इसी मैदान में प्रधानमंत्री जी की जनसभा हुई थी। ये भी सुना कि उनके झूठ के सिलसिले का जवाब बठिंडा के आसमान ने दे दिया। क्योंकि चाहे आंधी हो, तूफान हो, चाहे मौसम क्लाउडी हो, लेकिन इनकी सच्चाई अब देश की जनता के राडार पर आ चुकी है।"
पंजाब में 19 मई को होगी वोटिंग
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होगा। चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच है। भाजपा 3 और SAD 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
अकाली सरकार ने पंजाब को बर्बाद किया- प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए झूठ और धोखे का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पर हमला बोलते हुए कहा कि बादल की सरकार ने 10 सालों तक पंजाब को ड्रग, शराब और रेत माफियाओं को सौंप दिया था। प्रियंका ने कहा कि अगर पंजाब के युवा ड्रग की वजह से बर्बाद हो रहे हैं तो इसकी वजह भाजपा और अकालियों की सरकार है।
ब्रिटिश सरकार की चमचागिरी कर रहे थे RSS के लोग- प्रियंका
प्रियंका ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पंजाब देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ रहा था, उस वक्त RSS के लोग ब्रिटिश सरकार की चमचागिरी कर रहे थे। संघ के लोग कभी आजादी के लिए नहीं लड़े।