
पंजाबः युवक ने विकास को लेकर किया सवाल, कांग्रेस नेत्री ने जड़ दिया थप्पड़
क्या है खबर?
पंजाब में एक युवक को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेत्री से सवाल पूछना भारी पड़ गया। सवाल सुनकर तैश में आईं नेत्री ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, संगरूर के गांव बुशहरा में कांग्रेसी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचीं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल से एक युवक ने उनके द्वारा किए गए काम को लेकर सवाल पूछा था।
सवाल सुनने के बाद भट्ठल ने स्टेज से उतरकर युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
घटना
सवाल पूछने पर भड़क उठीं पूर्व मुख्यमंत्री
भट्ठल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भाषण दे रही थीं। तभी भाषण सुन रहे लोगों में से एक ने सवाल किया कि वह 25 साल तक विधायक रही हैं, इस दौरान उन्होंने हल्के (विधानसभा क्षेत्र) के विकास के लिए क्या काम किया है।
वहां मौजूद नेताओं ने उसे बाद में सवाल पूछने को कहा। जब युवक ने दोबारा उनसे सवाल किया तो भट्ठल ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
इससे माहौल गरमा गया और भट्ठल वहां से चली गईं।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो
A senior congress leader former Chief Minister of Punjab Rajinder Kaur Bhattal slapped a young man during a election rally in #SANGROOR district. When this young man asked a question to Bhattal , She got irritated and slapped young man . pic.twitter.com/5VNuomZvqs
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ راویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) May 5, 2019
आरोप
भट्ठल ने आम आदमी पार्टी पर लगाया आरोप
घटना के बाद प्रतिक्रिया देेत हुए भट्ठल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हार की बौखलाहट में आकर युवाओं को भड़का रही है।
उन्होंने कहा कि AAP युवाओं से ऐसी हरकतें करवा कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।
उनके इस आरोप पर AAP नेता भगवंत मान ने कहा कि थप्पड़ मारने की बजाए भट्ठल को जवाब देना चाहिए था। सवालों से इस तरह डरकर भागना अच्छी बात नहीं। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया है।
जानकारी
पंजाब की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रही हैं भट्ठल
राजिंदर कौर भट्ठल पंजाब की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रही हैं। वो लेहरा विधानसभा सीट से 1992 से 2017 तक लगातार 25 साल विधायक रहीं। 2017 के विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।