वैक्सीनेशन अभियान: सरकार ने बताया किन लोगों को नहीं लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन
देश में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान शुरू होने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर गाइडलाइंस जारी की है। इसमें वैक्सीनेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है। वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के लिए तीन बार ड्राई रन हो चुका है, लेकिन फिर भी वैक्सीनेशन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार लगातार निर्देश जारी कर रही है। गाइडलाइंस में बताया गया है कि किन लोगों को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
किन लोगों को नहीं लगवानी चाहिए वैक्सीन की खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को बताया है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं दी जानी चाहिए। गर्भवती, अपनी गर्भावस्था को लेकर अनिश्चित महिलाओं और बच्चों को स्तनपान कराने वाली मांओं से वैक्सीन लगवाने से बचने को कहा गया है। अभी तक ऐसी महिलाओं पर वैक्सीन का ट्रायल नहीं किया गया है। ट्रायल में शामिल अगर किसी व्यक्ति को वैक्सीन से एलर्जी हुई थी तो उसे भी खुराक लगवाने से बचने को कहा गया है।
संक्रमित लोगों से भी फिलहाल वैक्सीन न लगवाने को कहा गया
उन लोगों को भी वैक्सीन न लगवाने को कहा गया है जिन्हें वैक्सीन या इंजेक्शन के जरिये दिए जाने वाले इलाज और फार्मा उत्पादों से एलर्जी है। अगर किसी में संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं तो उन्हें तुरंत वैक्सीन न लगवाने को कहा गया है। ऐसे लोग 4-6 सप्ताह बाद वैक्सीन की खुराक लगवा सकेंगे। प्लाज्मा थैरेपी या कोरोना का इलाज करवा रहे लोगों से भी ठीक होने के 4-6 सप्ताह बाद वैक्सीन लगवाने को कहा गया है।
सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन से संबंधित सारे सवालों के जवाब देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग 1075 नंबर पर फोन कर इससे जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। यह नंबर सातों दिन चौबीसों घंटे काम करेगा।
दोनों खुराकों के बीच 28 दिन का अंतर होगा
राज्यों को वैक्सीन देने में अतिरिक्त सावधानी बरतने और दोनों अलग-अलग वैक्सीनों की खुराक देने से बचने को कहा है। वैक्सीनेशन के दौरान लोगों को एक ही वैक्सीन की खुराक लगवानी होगी और उनके पास वैक्सीन चुनने का विकल्प नहीं होगा। दोनों खुराकों के बीच 28 दिन का अंतराल होगा और दूसरी खुराक मिलने के 14 दिन बाद शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज बनना शुरू होंगी। इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी जरूरी है।
प्रधानमंत्री मोदी शुरू करेंगे वैक्सीनेशन अभियान
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वो स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी कर सकते हैं।