कोरोना वायरस: दिल्ली में बुधवार से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन अभियान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का काम शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार से दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा। वैक्सीनेशन अभियान में शामिल कई अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही दिल्ली में वैक्सीन की डिलीवरी हो जाएगी, जिसके बाद इसका वितरण शुरू होगा। बता दें कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।
सबसे पहले अस्पतालों में भेजी जाएगी वैक्सीन
आपूर्ति मिलने के बाद सरकार को वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए एक या दो दिन के समय की जरूरत होगी। इस दौरान कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक का काम पूरा किया जाएगा। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दिल्ली में 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों वाले 55 सरकारी और 105 प्राइवेट अस्पतालों की सूची तैयार की गई है, जहां सबसे पहले वैक्सीनेशन शुरू होगा। इन अस्पतालों में AIIMS, सफदरजंग, लोकनायक, हिंदु राव, मैक्स, फोर्टिस, अपोलो, गंगाराम और बीएल कपूर अस्पताल आदि शामिल हैं।
वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक आज
इन सभी अस्पतालों में दिल्ली सरकार की तरफ से वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह मुफ्त होगा और वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्यकर्मी को किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिल्ली सरकार की एक अहम बैठक होगी। इसमें किस अस्पताल में पहले वैक्सीन पहुंचानी हैं, कितनी खुराकें देनी हैं, समेत सभी बिंदुओं पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। शाम तक इसकी जानकारी सामने आ सकती है।
इस वजह से अस्पतालों में शुरू होगा वैक्सीनेशन
एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि वैक्सीनेशन का काम अस्पतालों में इसलिए शुरू किया जा रहा है कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो वहां पर तुरंत इलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा, "हमने इंग्लैंड, अमेरिका में देखा है कि कुछ लोगों को वैक्सीन लेने के बाद बुखार, दर्द और एलर्जी की शिकायत हुई है। हम ऐसी सभी स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहते हैं। हमें नहीं पता भारतीय आबादी पर वैक्सीन कैसे काम करेगी।"
शुरुआत में चुनिंदा जगहों पर शुरू होगा वैक्सीनेशन
अधिकारी ने उम्मीद जताई की सोमवार या मंगलवार तक वैक्सीन दिल्ली पहुंच जाएगी। इसके एक-दो दिन बाद चुनिंदा जगहों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। धीरे-धीरे सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। दिल्ली में वैक्सीन की पहली खेप को ताहिरपुर के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टोर किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। अस्पताल में लगभग 90 डीप फ्रीजर रखे गए हैं और निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
स्टोरेज के लिए बनाए गए हैं दो सेंट्रल स्टोर
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अलावा वैक्सीन की स्टोरेज के लिए सिविल लाइंस में भी एक सेंट्रल स्टोर बनाया गया है। इन दोनों सेंटरों से आसपास के जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी। सेंट्रल स्टोर से वैक्सीन को शहरभर में बने 621 कोल्ड चेन प्वाइंट पर भेजा जाएगा। यहां से बर्फ वाले डिब्बों में रखकर वैक्सीन को वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाया जाएगा। सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर भी उचित तापमान पर वैक्सीन रखने की व्यवस्था की जा रही है।
कुछ दिनों में देशवासियों के लिए उपलब्ध होगी वैक्सीन- हर्षवर्धन
दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अगले कुछ दिनों में देशवासियों के लिए वैक्सीन मुहैया करवा दी जाएगी। हर्षवर्धन ने कहा कि कम समय में भारत ने दो वैक्सीन विकसित कर शानदार काम किया है। अगले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में सरकार देशवासियों को वैक्सीन देने में सक्षम हो पाएगी। वैक्सीनेशन की शुरुआत स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों से की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की उनके प्रयासों के लिए सराहना की।