कोरोना वायरस: तेलंगाना सरकार ने आंध्र प्रदेश से आने वाले मरीजों के प्रवेश पर लगाई रोक
कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेकाबू हो रही है। कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कड़े नियम बनाए गए हैं। मरीजों के बढ़ने से कई राज्यों में अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत आ गई है। दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश में भी स्थिति बहुत खराब है। बेहतर इलाज के लिए मरीज पड़ोसी राज्य तेलंगाना पहुंच रहे हैं। इसी बीच तेलगाना सरकार ने उपचार के लिए आंध्र प्रदेश से आने वाले मरीजों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
बॉर्डर पर रोक की जा रही है एंबुलेंस
मरीजों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद तेलंगाना पुुलिस ने राज्य के बॉर्डरों पर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए हैदराबाद या अन्य शहरों में लाने वाली एंबुलेंसों को रोकना शुरू कर दिया है। इससे कोरोना संक्रमित मरीज सहित उनके परिजनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों के परिजनों के लाख मिन्नतें करने के बाद उन्हें राज्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
अपॉइंटमेंट होने पर ही दिया जा रहा है मरीजों का प्रवेश- SP
सूर्यपेट पुलिस अधीक्षक (SP) आर भास्करन ने कहा कि आंध्र प्रदेश से आने वाले मरीजों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए सभी एम्बुलेंस और निजी वाहनों की की जांच की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए आने वालों को संबंधित अस्पताल से उपचार का समयादेश (अपॉइंटमेंट) और चिकित्सा कोरोना नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अधिकृत स्वीकृति होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य सभी बॉर्डर से ही वापस भेजा जा रहा है।
गरिकापाडु चौकी पर लगी एंबुलेंसों की भीड़
तेलंगाना सरकार की इस फैसलने के बाद गरिकापाडु चौकी पर आंध्र प्रदेश से आने वाली एंबुलेंसों की भीड़ लग रही है। उन्हें राज्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एक महिला ने बताया कि वह सुबह चार बजे से आंध्र प्रदेश-तेलंगाना बॉर्डर के गडवाल में फंसी हुई है। इस दौरान उनके मरीज की ऑक्सीजन भी खत्म होने पर आ गई थी। उस दौरान पत्रकारों ने उनकी मदद की और वह कुरनूल जाकर एंबुलेंस में ऑक्सीजन भरवाकर लाई है।
तेलंगाना हाई कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने गत मंगलवार को मरीजों के प्रवेश पर रोक लगाई थी। मामले में सुनवाई करते हुए तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने सवाल किया अंतरराज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होने पर वह एम्बुलेंस को कैसे रोक सकते हैं? क्या यही मानवता है? इसके बाद सरकार ने आदेशों में संशोधन करते हुए अस्पताल का अपॉइंटमेंट और स्वीकृति पत्र लेने पर ही प्रवेश देने के निर्देश दिए थे।
आंध प्रदेश और तेलंगाना में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि आंध्र प्रदेश में गुरुवार को संक्रमण के 22,399 नए मामले सामने आए थे और 89 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,66,785 हो गई है। इनमें से 9,077 की मौत हो गई और वर्तमान में 2,01,042 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह तेलंगाना में 4,693 नए मामले सामने आए और 33 की मौत हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 5,16,404 है। इनमें से 2,867 की मौत हो गई और 56,917 सक्रिय मामले हैं।