दिल्ली: कोरोना दवाओं के अवैध वितरण को लेकर क्राइम ब्रांच ने की बीवी श्रीनिवास से पूछताछ
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोरोना महामारी के दौर में कोरोना दवाओं के अवैध वितरण को लेकर शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से पूछताछ की। पुलिस ने उनसे पूछा की महामारी के दौर में वितरण के लिए वह राहत सामग्री कहां से ला रहे हैं। बता दें कि श्रीनिवास महामारी के दौर में लोगों की मदद करने में सबसे आगे रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन सहित अन्य राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाते देखा गया है।
आखिर मददगारों से क्यों की जा रही है पूछताछ?
बता दें कि डॉ दिपक सिंह ने कोरोना दवाइयों के अवैध वितरण को लेकर गत दिनों दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि कुछ राजनेता मेडिकल माफिायाओं से मिलकर आवश्यक दवाइयों का अवैध वितरण कर रहे हैं। ऐसे में मामले की CBI जांच की जानी चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें पुलिस के पास जाने को कहा था और दिल्ली पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच को दिए थे जांच के आदेश
हाई कोर्ट द्वारा जांच के आदेश देने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने क्राइम ब्रांच को कोरोना दवा सहित अन्य सामग्री वितरित करने वालों से पूछताछ के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दिलीप पांडेय से पूछताछ की थी। इस पर विधायकने केंद्र पर लोगों की मदद करने के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने श्रीनिवास से की गहन पूछताछ
क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर बीवी श्रीनिवास से गहन पूछताछ की। पुलिस ने उनसे पूछा कि लोगों की मदद के लिए मंगाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों सहित अन्य सामग्री वह कहां से ला रहे हैं और इसमें उनकी कौन-कौन मदद कर रहा है? दरअसल, पुलिस इस मामले में यह जानने की कोशिश कर रही है कि महामारी के दौर में लोगों की मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं की जा रही है।
यहां देखें वीडियो
हमें नहीं है डरने की जरूरत- श्रीनिवास
क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर श्रीनिवास ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ गलत नहीं किया है। यदि हमारा छोटा सा प्रयास किसी की जान बचाने में मदद करता है तो हमें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है।'
कांग्रेस ने पूछताछ को लेकर जताया विरोध
इस पूछताछ को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मदद करने वाले साथियों और युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को पुलिस भेजकर कोरोना के मरीज़ों की मदद करने से रोकना, मोदी सरकार का भयावह चेहरा है। ऐसी घृणित बदले की कार्यवाही से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा, सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा। वहीं, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने भी विरोध जताया है।
कोर्ट के आदेशों के तहत की जा रही है पूछताछ- पुलिस
मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि वह हाई कोर्ट के आदेशों की पालना में पूछताछ कर रहे हैं। वह उन राजनेताओं से पूछताछ कर रहे हैं, जो महामारी में लोगों तक ऑक्सीजन, दवा सहित अन्य राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।
श्रीनिवास ने विदेशी दूतावासों में पहुंचाई थी ऑक्सीजन
बता दें कि हाल ही में एक विवाद सामने आया था जब विदेशी दूतावासों ने ऑक्सीजन के लिए कांग्रेस को SOS भेजे थे। इसके बाद श्रीनिवास ने अपने समर्थकों के साथ न्यूजीलैंड और फिलीपींस दूतावासों में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन पहुंचाई थी। ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली यूथ कांग्रेस ने इस वीडियो को न्यूजीलैंड उच्चायोग की अपील के साथ ट्वीट किया था। हालांकि, बाद में न्यूजीलैंड दूतावास ने उस ट्वीट को हटा दिया था।