तमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से अब तक 18 की मौत, विपक्ष ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा
क्या है खबर?
तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा 18 पहुंच गया है। मामले को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग (CB-CID) को स्थानांतरित कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
घटना के बाद राज्य की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सरकार विपक्षी नेताओं के निशाने पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री स्टालिन के इस्तीफे की मांग की है।
मामला
क्या है जहरीली शराब का मामला?
तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में बीते दिनों जहरीली शराब से संबंधित 2 घटनाएं सामने आई थीं। विल्लुपुरम के मरक्कानम में 13 लोगों और चेंगलपट्टू के मदुरंथकम में 5 लोगों की इससे मौत हो गई।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के मुताबिक, राज्य में पिछले 14 सालों में जहरीली शराब से कोई मौत नहीं हुई थी। इसके बाद विपक्ष ने जहरीली शराब से हुई इन मौतों के लिए राज्य सरकार और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।
मुआवजा
तमिलनाडु सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और अस्पताल में भर्ती लोगों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि इन लोगों ने मेथनॉल मिश्रित शराब का सेवन किया था, जिससे लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
विल्लुपुरम जिले में 47 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस अस्पताल का दौरा किया था।
कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई
मामले में पुलिस अधिकारियों को खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है और 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
इन अधिकारियों में विल्लुपुरम के पुलिस अधीक्षक और 2 उप अधीक्षक भी शामिल हैं, जिन्होंने यहां शराबबंदी लागू की थी। इसके अलावा चेंगलपट्टू पुलिस प्रमुख का भी ट्रांसफर किया गया है।
पुलिस ने संबंधित जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है।
अभियान
पुलिस ने विशेष अभियान में कई शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
तमिलनाडु पुलिस ने विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू और कुड्डालोर जिलों में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 24 घंटों में विल्लुपुरम जिले में पुलिस ने 55 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 109 लीटर अवैध शराब और 420 से अधिक बोतलें जब्त की गईं।
इसी कड़ी में कुड्डालोर में पुलिस ने 88 शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि तिरुवरुर में 44 शराब तस्करों को पकड़ा गया है।
विपक्ष
विपक्षी नेताओं ने की मुख्यमंत्री स्टालिन के इस्तीफे की मांग
जहरीली शराब मामले में तमिलनाडु की राजनीती गर्म है और विपक्षी नेता मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK नेता के पलानीस्वामी ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और राज्य में कानून व्यवस्था खराब स्थिति में है।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्टालिन और मंत्री वी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे की मांग की।
भाजपा के प्रदेश प्रमुख अन्नामलाई ने कहा कि जहरीली शराब से हुई इन मौतों के लिए सरकार और पुलिस जिम्मेदार है।