महाराष्ट्र: नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश, जांच के लिए SIT गठित
महाराष्ट्र के नासिक में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में मंगलवार को कुछ युवकों ने चादर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक लिया गया। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। घटना का 25 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 लोग सिर पर मजार पर चढ़ाने वाली चादर लेकर मंदिर में प्रवेश करते दिख रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गठित की SIT
घटना का वीडियो सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय से ट्वीट किया गया, 'त्र्यंबकेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर भीड़ जमा होने की कथित घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक SIT का गठन होगा।' SIT इस घटना के साथ-साथ पिछले साल मंदिर में भीड़ के प्रवेश करने की घटना की भी जांच करेगी।