तमिलनाडु: एक और छात्रा ने की आत्महत्या, घरवाले UPSC की पढ़ाई का डाल रहे थे दबाव
क्या है खबर?
तमिलनाडु में मंगलवार को कक्षा 12 की एक और छात्रा ने कडलूर जिले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट के मुताबिक, छात्रा के परिजन उस पर UPSC की परीक्षा की तैयारी का दबाव डाल रहे थे और इस कारण छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान थी।
बता दें कि दो सप्ताह में यह तीसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 13 और 25 जुलाई को दो अन्य छात्राओं का शव स्कूल के हॉस्टल में पाया गया था।
डांट
मां के डांटने से परेशान थी छात्रा
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि छात्रा अपनी मां के डांटने के बाद से काफी परेशान थी।
कडलूर की पुलिस अधीक्षक एस शक्ति गणेशन ने कहा कि छात्रा के परिवार के लोग उसके शव का अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।
तिरूवल्लूर
कल तिरुवल्लूर में मृत पाई गई थी छात्रा
इससे पहले सोमवार को राज्य के तिरुवल्लूर जिले के सेक्रेड हार्ट स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा अपने हॉस्टल में मृत पाई गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।
तिरुवल्लुर के पुलिस अधीक्षक सेफस कल्याण ने बताया था कि छात्रा का शव हॉस्टल में लटका हुआ मिला था।
शुरूआती जांच के बाद यह मामला तमिलनाडु पुलिस की क्राइम ब्रांच-काइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CB-CID) विंग को ट्रांसफर कर दिया गया था।
अन्य घटना
कल्लाकुरिची में भी पाया गया था छात्रा का शव
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने छात्रा को हॉस्टल के कमरे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सोमवार को मृत छात्रा के आक्रोशित परिजनों और अन्य लोगों ने तिरुत्तानी-पोथाट्टुरपेट्टई रूट की सड़क जाम कर दी थी। परिजनों का कहना था कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें छात्रा की मौत की सही जानकारी नहीं दी।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।
परामर्श
छात्रों को मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए 800 डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी तमिलनाडु सरकार
13 जुलाई को कल्लाकुरिची जिले में भी एक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा 12 की छात्रा का शव पाया गया था, जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।
प्रदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत कई लोग घायल हुए थे और प्रदर्शनकारियों ने कम से कम 15 बसों में आग लगा दी थी।
मामले पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि शैक्षणिक संस्थानों में मौत की घटना होने पर CB-CID मामले की जांच करेगी।
हेल्पलाइन
आत्महत्या से बचने के लिए इन हेल्पलाइन से ले सकते हैं मदद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्ति करते हुए छात्रों से आत्महत्या के विचारों से दूर रहने की अपील की है।
तमिलनाडु सरकार ने 'मनावर मनसु' योजना के तहत स्कूली छात्रों को मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए 800 डॉक्टरों की नियुक्ति करने की घोषणा भी की है।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्टालिन बुधवार को इस परियोजना का आधिकारिक रूप से शुभारंभ करेंगे।