
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और बाकी चीजों के लिए क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं?
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की है।
उन्होंने यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और यात्रियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी।
प्रतिबंध
यात्रा के दौरान कई खाद्य पदार्थों पर रहेगा प्रतिबंध
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर एक स्वास्थ्य एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके तहत यात्रा के दौरान कई खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बोर्ड के मुताबिक, तले-भुने खाद्य पदार्थ लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इनमें छोला-भटूरा, डोसा, पूड़ी समेत अन्य चीजें शामिल हैं।
वहीं सभी दुकानों और लंगर संस्थाओं के लिए एक विस्तृत मेन्यू भी तैयार किया गया है।
सुविधा
हर यात्री का किया जाएगा 5 लाख रुपये का बीमा
अमरनाथ यात्रा के सभी यात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) कार्ड दिए जाएंगे, जिससे उनकी रियल टाइम लोकेशन का पता लगाया जा सके।
वहीं हर यात्री का 5 लाख रुपये और हर पशु का 50,000 रुपये का बीमा भी करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए टेंट सिटी, वाईफाई हॉटस्पॉट की व्यवस्था भी की जाएगी।
अमरनाथ गुफा में आरती का सीधा प्रसारण और बेस कैंप में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सुरक्षा
यात्रा के दौरान तैनात रहेंगे सेना और CRPF के जवान
यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान पूरे मार्ग पर तैनात रहेंगे। वहीं जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में अमरनाथ यात्रा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी यात्रियों और सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हो गई हैं।
सुविधा
यात्रा के दौरन तैनात रहेंगे एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर
गृह मंत्री अमित शाह ने यात्रा के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर और उनकी रिफिलिंग सुनिश्चित करने के साथ-साथ इसका पर्याप्त स्टॉक रखने और डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।
वहीं यात्रा के दौरान किसी भी आपात चिकित्सा स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और हेलीकाप्टर रहेंगे। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रियों के ठहरने, बिजली, पानी, संचार और स्वास्थ्य समेत सभी आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी
यात्रा के लिए जारी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 1 जुलाई को शुरू होगी। करीब 60 दिन की इस यात्रा में इस साल करीब 4.5 लाख यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।