जम्मू-कश्मीर: आत्महत्या करने से रोकने पर पिता ने 8 वर्षीय बेटी का गला रेता, गिरफ्तार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आत्महत्या करने से रोकने पर एक पिता ने 8 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी।
आरोपी ने 5 दिन पहले 29 मार्च को बेटी की हत्या की थी, जिसका खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया। आरोपी पिता मोहम्मद इकबाल खटाना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि इकबाल (45) पेशे से ड्राइवर है। उसने आत्महत्या की योजना विफल होने के बाद बेटी की हत्या करने की बात स्वीकारी है।
रहस्य
क्या है मामला?
लोलाब क्षेत्र के खुरहामा गांव में इकबाल का उसकी पत्नी से झगड़ा होने के बाद वह चाकू लेकर घर से बाहर निकला था, लेकिन उसकी बेटी ने उसका पीछा किया और उसकी गाड़ी में बैठ गई।
चार भाई-बहनों में सबसे छोटी बच्ची ने वापस जाने से इनकार कर दिया। इकबाल ने उसे टॉफी खरीदने के लिए 10 रुपये भी दिए, लेकिन वह नहीं मानी।
नाराज इकबाल ने उसका गला घोंट दिया और गला रेतकर लकड़ियों के ढेर में फेंक दिया।
खुलासा
आरोपी पिता ने खुद दर्ज कराया गुमशुदगी का मुकदमा
इकबाल कुछ घंटे बाद घर चला आया। जब घर वालों ने बेटी के बारे में पूछा तो उसने जानकारी न होने की बात कही। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उसे 4 लोगों ने बेटी के साथ जाते देखा था।
बाद में इकबाल बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया। वहां से लौटने पर परिवार और रिश्तेदारों ने लकड़ी के ढेर से शव बरामद कर लिया।
स्थानीय लोगों ने इकबाल को कड़ी सजा देने की मांग की है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए क्या कहा आरोपी ने
Police crack Kupwara minor's murder case.
— The Kashmiriyat (@TheKashmiriyat) April 3, 2023
Last Wednesday, the body of an 8-year-old girl was found near her home in the north Kashmir district.
The Police said that the girl has been killed by her father. pic.twitter.com/XLuvIPgKaw