भारत-पाक सीमा पर लगी फेंसिंग को पाकिस्तान के और करीब ले जाने पर हो रहा विचार
क्या है खबर?
सीमा सुरक्षा बल (BSF) और गृह मंत्रालय पंजाब और जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के करीब लगी फेंसिंग को पाकिस्तान की ओर स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से विचार कर रहे हैं।
अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने ये जानकारी दी है।
इसका उद्देश्य प्रतिबंधित क्षेत्र में किसानों की उनकी भूमि तक पहुंच को सुविधाजनक बनाना, जंगली सूअरों से फसल की सुरक्षा बढ़ाना और ड्रोन से तस्करी को रोकना है।
गश्त
सेना को सीमा पर गश्त में होगी आसानी
BSF के पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक वाईबी खुरानिया ने कहा, "पंजाब और जम्मू में IB की ओर फेंसिंग बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव सरकार को सौंपे गए हैं। इसमें भूमि अधिग्रहण और मुआवजे जैसे मुद्दे शामिल हैं। जहां-जहां भी फेंसिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है, वहां BSF भी इसके पक्ष में है।"
इंडियन एक्सप्रेस को एक वरिष्ठ BSF अधिकारी ने बताया कि इस कदम से सीमा पर गश्त और प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।
किसान
पंजाब के 6 जिलों के किसानों को होगा फायदा
पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट सहित 6 जिलों के किसानों को इस फैसले से लाभ होगा। ये किसान पाकिस्तान से आने वाले जंगली सूअरों के हमलों के कारण फसल की कम पैदावार से जूझ रहे हैं।
बता दें कि पंजाब से सटी सीमा पर 1988 और 1993 के बीच ये फेंसिंग लगाई गई थी। असमान भूभाग की वजह से फेंसिंग और सीमा की दूरी कई जगहों पर कुछ फीट से लेकर 2 किलोमीटर तक है।
तस्करी
तस्करी पर भी लगेगी लगाम
फेंसिंग को सीमा की ओर बढ़ाए जाने की एक बड़ी वजह नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर भी लगाम लगाना है।
BSF की पश्चिमी कमान द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 97 ड्रोन और 755 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 15 राइफलें और 38 पिस्तौलें भी जब्त की गई हैं।
घुसपैठ करते हुए 36 पाकिस्तानी नागरिक भी पकड़ाए हैं और 9 घुसपैठिए मारे भी गए हैं।
फैसला
किसानों ने किया फैसले का स्वागत
पंजाब बॉर्डर एरिया किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह भूरा ने कहा कि किसान इस कदम का स्वागत करेंगे।
उन्होंने कहा कि जहां फेंसिंग सीमा के नजदीक है, वहां तस्करी की घटनाएं कम देखी गई हैं।
फिलहाल ऐसे क्षेत्रों में किसान कड़े प्रतिबंधों के साथ खेती करते हैं। यहां खेती के लिए दिन और घंटे निर्धारित किए गए हैं और मजदूरों-ट्रैक्टरों की संख्या पर भी प्रतिबंध है। पंजाब में करीब 45,000 एकड़ भूमि इस क्षेत्र में है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत अपने 7 पड़ोसी देशों के साथ 15,106 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। इसमें से 3,323 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है।
भारत के 4 राज्य पाकिस्तान से सीमा साझा करते हैं। जम्मू-कश्मीर में इसकी दूरी 1,222 किलोमीटर, राजस्थान में 1,170 किलोमीटर, गुजरात में 506 किलोमीटर और पंजाब में 425 किलोमीटर है।
पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी सीमा सबसे संवेदनशील मानी जाती है।