Page Loader
उत्तर प्रदेश: पति ने गाने सुनने के लिए मांगा मोबाइल, पत्नी ने आंख में घोंपी कैंची
उत्तर प्रदेश के बागपत में महिला ने पति की आंख में कैंची घोंपा

उत्तर प्रदेश: पति ने गाने सुनने के लिए मांगा मोबाइल, पत्नी ने आंख में घोंपी कैंची

लेखन गजेंद्र
Dec 29, 2023
10:19 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बागपत में पति-पत्नी के बीच झगड़े का विचित्र मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी से गाने सुनने के लिए उसका मोबाइल फोन मांगा तो महिला ने उसकी आंख में कैंची घोंप दी। NDTV के मुताबिक, पीड़ित युवक अंकित ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में पूछताछ की जा रही है और अभी तक महिला का बयान नहीं मिला है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

अमर उजाला के मुताबिक, बड़ौत के बड़ौली रोड निवासी अंकित ने 3 साल पहले रमाना थाना क्षेत्र निवासी लड़की से विवाह किया था। दोनों के बीच अकसर विवाद होता था। बुधवार को जब पति अंकित घर आया तो उसने अपनी पत्नी से चाय बनाने को कहा और यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए पत्नी से उसका मोबाइल भी मांगा। इससे गुस्सा होकर महिला अंदर से कैंची लाई और अंकित की आंख में घोंप दी।

जांच

पत्नी ने भी दर्ज कराई थी मारपीट की शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित कैंची के हमले से लहुलूहान हो गया। उसे पास के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेरठ भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पत्नी काफी डर गई है और घर छोड़कर चली गई है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अंकित की पत्नी ने भी 3 दिन पहले अपने पति और जेठ-जेठानी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल जांच जारी है।