जम्मू: नेशनल हाइवे पर दो संदिग्ध आतंकियों ने की सुरक्षा बलों पर फायरिंग
क्या है खबर?
जम्मू में आज सुबह नेशनल हाइवे 244 पर दो संदिग्ध आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।
जानकारी के अनुसार दो संदिग्धों ने बटोटे से दौड़ा जाने वाले नेशनल हाइवे पर बटोटे के रामबान जिले में एक नागरिक वाहन को रोकने की कोशिश की। लेकिन वाहन का ड्राइवर सतर्क था और उसने गाड़ी न रोकते हुए सीधे जाकर सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया।
इसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई।
घटनाक्रम
सुबह 07:30 बजे हुई घटना
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "सुबह 07:30 बजे के आसपास दो संदिग्ध व्यक्तियों ने NH244 पर बटोटे में एक नागरिक वाहन को रोकने की कोशिश की। गाड़ी का ड्राइवर सतर्क था। उसने गाड़ी नहीं रोकी और सबसे नजदीक स्थित सैन्य चौकी को जाकर घटना की सूचना दी।"
उन्होंने कहा कि इसके बाद एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्धों से मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़
संदिग्धों ने सुरक्षा बलों पर बम भी फेंके
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, जब संदिग्धों ने सुरक्षा बलों को आते देखा तो उन्हें घेरे जाने का शक हुआ और घबराकर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने दो-तीन बम भी फेंके।
सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी फायरिंग की। बाद में संदिग्ध बगलिहार बांध की तरफ भाग गए।
इस इलाके को भी सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और खोज अभियान जारी है।
हाइवे पर वाहनों का आवागवन रोक दिया गया है।
आतंकी साजिश
आतंकी साजिशें रच रहा है पाकिस्तान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें तेज कर दी हैं और अपने आतंकियों को भारत पर हमला करने का आदेश दिया है।
इन आदेशों में पुलवामा हमले की तरह हाइवे पर सुरक्षा बलों के काफिले पर हमले का आदेश भी शामिल है।
इसके अलावा आतंकी संगठनों को कश्मीर के स्थानीय निवासियों से जम्मू-कश्मीर के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में हमले कराने का आदेश भी दिया गया है।
जैश-ए-मोहम्मद
फिर से शुरू हुई जैश की आतंकी की फैक्ट्री
पाकिस्तान ने मौलाना मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर लगी पाबंदियों में ढील दी है। ये पाबंदियां पुलवामा हमले के बाद बने वैश्विक दबाव के कारण लगाई गईं थीं।
पाकिस्तान की शह पर जैश ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में तबाह अपना आतंकी ठिकाना फिर से शुरू कर लिया है और यहां करीब 40 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसके अलावा जैश ने अपने अन्य आतंकी ठिकानों पर भी भर्तियां शुरू कर दी हैं।
निर्देश
लश्कर और हिजबुल को भी भारत में हमले का निर्देश
जैश के साथ-साथ पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन को भी भारत पर आतंकी हमले का निर्देश दिया है।
मीरपुर और सियालकोट में लश्कर के आतंकी ट्रेनिंग कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं।
जेल में हाफिज सईद का बेटा उपदेशों और वीडियोज के जरिए कश्मीर में जिहाद फैलाने की साजिश कर रहा है।
वहीं हिजबुल के आतंकी सरगना 26 अगस्त को अपने ISI हैंडलर्स से मिले और उन्हें गुरेज सेक्टर के जरिए घुसपैठ करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी
भारत में घुसपैठ की फिराक में 500 आतंकी
बता दें कि 23 सितंबर को सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बताया था कि पाकिस्तान के लगभग 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस बार त्योहारों के मौसम में आतंकी हमले का खतरा पहले से अधिक है।