Page Loader
BSF Recruitment 2022: सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सब इंस्पेक्टर (SI) और हेड कॉन्स्टेबल (HC) के पदों पर भर्ती के लिए 23 जून से पहले पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया (फोटो साभार: ट्विटर @BSF_India)

BSF Recruitment 2022: सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
May 23, 2022
01:47 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी (government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती

किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?

BSF में कुल 281 पदों पर भर्ती होगी, इन विभिन्न पदों पर भर्ती की संख्या नीचे बताई गई है- SI (मास्‍टर ): 8 पद; आयु सीमा: 20-25 वर्ष SI (इंजन ड्राइवर): 6 पद; आयु सीमा: 22-28 वर्ष SI (वर्कशॉप ): 2 पद; आयु सीमा: 20-25 वर्ष HC (मास्‍टर): 52 पद; आयु सीमा: 20-25 वर्ष HC (इंजन ड्राइवर): 64 पद; आयु सीमा: 20-25 वर्ष HC (वर्कशॉप): 19 पद; आयु सीमा: 20-25 वर्ष कॉन्स्टेबल (चालक दल): 130 पद; आयु सीमा: 20-25 वर्ष

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

नोटिफिकेशन के अनुसार, BSF में SI और HC के पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 10 और 12 पास होना अनिवार्य है। वहीं जो उम्‍मीदवार SI (इंजन ड्राइवर) के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास डिप्‍लोमा या डिग्री इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग का सर्ट‍िफिकेट होना आवश्यक है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

BSF भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए BSF की वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर कैंडिडेट लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां 'register here' पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर सारे दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।