कोरोना: कर्नाटक में मई अंत तक जारी रह सकती है महामारी की दूसरी लहर- स्वास्थ्य मंत्री
क्या है खबर?
अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक में भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके चलते राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लागू की हैं।
इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा है कि तकनीकी सलाहकार समिति के अनुसार कर्नाटक में महामारी की दूसरी लहर मई अंत तक जारी रह सकती है और जून के पहले हफ्ते से दैनिक मामलों में गिरावट आना शुरू होगी।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
प्रतिबंध
सरकार ने क्या पाबंदियां लगाई हैं?
कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को राज्य के सभी बोर्डिंग और रेसिडेंशियल स्कूल, जिम आदि बंद करने का फैसला लिया था।
साथ ही सरकार ने सभी थियेटरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने का आदेश दिया था।
हालांकि, कुछ लोगों को सरकार का यह आदेश पसंद नहीं आया और उन्होंने पाबंदियों से छूट की मांग की है, लेकिन सुधाकर ने साफ कर दिया है कि सरकार कोई राहत नहीं देगी और लोगों को नियमों का पालन करना होगा।
बयान
हालात बेकाबू होने से रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी- सुधाकर
सुधाकर ने कहा कि स्थिति को बेकाबू होने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए जाने जरूरी थे और अगर 20 अप्रैल तक चीजें नियंत्रण में रहती हैं तो कुछ गतिविधियों की इजाजत दी जा सकती है।
उन्होने कहा, "मैं पिछले एक महीने से लोगों से कह रहा हूं कि महामारी की दूसरी लहर दरवाजे पर दस्तक दे रही है। अगर लोगों ने ऐहतियाती कदम नहीं उठाए तो सरकार को कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।"
कोरोना संक्रमण
मई अंत तक जारी रहेगी दूसरी लहर- सुधाकर
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि तकनीकी सलाहकार समिति ने बताया है कि कर्नाटक में महामारी की दूसरी लहर मई अंत तक जारी रह सकती है। जून के पहले हफ्ते तक मामलों में कमी आना शुरू होगी।
सुधाकर ने कहा कि अगर इन दो महीनों में ऐहतियात नहीं बरते जाते हैं और मामले लगातार बढ़ते गए तो सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। बच्चों को संक्रमण से बचाए रखना सरकार की प्राथमिकता है।
कोरोना वायरस
कर्नाटक में 5,000 के करीब पहुंचे दैनिक मामले
कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले तेजी से बढ़ते हुए 5,000 के करीब पहुंच गए हैं।
बीते दिन राज्य में 4,991 मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,229 हो गई है, जिनमें से 12,591 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र और केरल के बाद कर्नाटक कोरोना महामारी से देश का तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।
कोरोना का कहर
देशभर में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 89,129 नए मामले सामने आए और 714 मरीजों की मौत हुई है। ये पिछले छह महीनों में एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,23,92,260 हो गई है। इनमें से 6,58,909 सक्रिय मामले हैं और 1,64,110 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
देश के कई राज्यों में इन दिनों संक्रमण की दूसरी लहर के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं।