
कार्तिक आर्यन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, फैंस से की दुआ करने की अपील
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित तौर पर बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल में कई बॉलीवुड कलाकारों को कोरोना पॉजिटव पाया गया है।
अब कोरोना वायरस की इस बीमारी से अभिनेता कार्तिक आर्यन संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे।
इस फिल्म में कार्तिक के साथ अभिनेत्री तब्बू और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
पॉजिटिव हो गया, दुआ करो- कार्तिक
कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पॉजिटिव हो गया। दुआ करो।'
इसके साथ ही अभिनेता ने प्लस के साइन को इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा किया है।
हाल में कार्तिक ने लैक्मे फैशन वीक में सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया था। इस दौरान उनके साथ कियारा भी नजर आई थीं।
जानकारी
कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 19 नवंबर को होगी रिलीज
कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को इसी साल 19 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा और तब्बू अहम भूमिका में दिखेंगी।
फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इसे भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' का दूसरा भाग होगी। इस फिल्म की कहानी पहले भाग से बिल्कुल अलग और दिलचस्प होगी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कार्तिक
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में भी नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियों में हैं।
वह लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में भी अभियन करते नजर आएंगे।
कलाकार
कई कलाकार हाल में हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
हाल में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली कोरोना संक्रमित हुए थे। अभिनेत्री तारा सुतारिया को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।
आशीष विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सतीश कौशिक को भी कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना के मामलों में देखने को मिली वृद्धि
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,951 नए मामले सामने आए और 212 मरीजों की मौत हुई है।
ये नवंबर के बाद देश में एक दिन में आए सबसे अधिक नए मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,34,646 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 30,535 लोगों को संक्रमित पाया गया, जबकि 99 मरीजों की मौत हुई। राज्य में एक दिन में आए सबसे अधिक नए मामले हैं।