LOADING...
कर्नाटक: रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए विधान परिषद के उपसभापति, सुसाइड नोट बरामद

कर्नाटक: रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए विधान परिषद के उपसभापति, सुसाइड नोट बरामद

Dec 29, 2020
10:54 am

क्या है खबर?

कर्नाटक विधान परिषद के उपसभापति एसएल धर्मेगौड़ा को आज सुबह राज्य के चिकमंगलूर जिले के एक रेलवे ट्रैक के पास मृत पाया गया। उनका शव सुबह करीब 2 बजे बरामद किया गया। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है और शव के पास से सुसाइड नोट मिलने की बात कही है। बता दें कि धर्मेगौड़ा हाल ही में तब राष्ट्रीय सुर्खियों में रहे थे, जब कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें जबरदस्ती खीेचने हुए स्पीकर की कुर्सी से हटा दिया था।

प्रतिक्रिया

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा बोले- ये राज्य का नुकसान

जनता दल सेक्युलर (JDS) से ताल्लुक रखने वाले धर्मेगौड़ा की मौत पर पार्टी नेता औऱ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शोक व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "राज्य विधान परिषद के उपसभापति और JDS नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर हैरान करने वाली है। वह एक शांत और सभ्य व्यक्ति थे। ये राज्य का नुकसान है।" धर्मेगौड़ा की पार्टी JDS ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

शोक

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी जताया दुख

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी ट्वीट करते हुए धर्मेगौड़ा के निधन पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'विधान परिषद के उपाध्यक्ष श्री एसएल धर्मेगौड़ा के निधन की खबर चौंकाने वाली है। इस पर विश्वास नहीं होता। एक विधायक और उपसभापति के रूप में उनके इस दुखद अंत से मैं दुखी हूं... मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रभु उनके परिवार और उनके प्रशंसकों को इस दर्द को सहने की शक्ति दें।'

Advertisement

बयान

कुमारास्वामी बोले- मेरे भाई की तरह थे धर्मेगौड़ा

JDS नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने भी धर्मेगौड़ा के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "वह मेरे भाई की तरह थे। उनकी मौत से मुझे धक्का लगा है। वह एक ईमानदार नेता थे।"

Advertisement

बयान

ड्राइवर ने कहा- निजी काम होने की बात कहकर गए थे धर्मेगौड़ा

न्यूज 18 के अनुसार, गौड़ा के ड्राइवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह कोई निजी काम होने की बात कहकर गए थे। उन्होंने कहा, "हम हर जगह उनका इंतजार करने के आदी हैं। मैं उनका इंतजार करता रहा और करीब 8:30 बजे जब मैंने उन्हें फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था।" वहीं JDS के एक वरिष्ठ MLC ने कहा है कि वह कुर्सी से हटाए जाने की घटना से बहुत दुखी थे।

शर्मनाक घटना

जबरदस्ती स्पीकर की कुर्सी से उताए गए थे धर्मेगौड़ा

जिस घटना का JDS MLC ने जिक्र किया, वह 15 दिसंबर को हुई थी। इस दिन विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान भाजपा और JDS ने स्पीकर की कुर्सी पर धर्मेगौड़ा को बैठा दिया था क्योंकि भाजपा सभापति प्रताप चंद्र शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती थी। हालांकि कांग्रेस सदस्यों को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने पहले धर्मेगौडा को खींच कर कुस्सी से उतारा और फिर खींचते हुए दूर ले आए। उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई।

Advertisement