भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हरमनप्रीत को पिछले चार दिनों से हल्का बुखार हो रहा था और इसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल वह क्वारंटाइन हो गई हैं और उन्हें काफी हल्के लक्षण ही दिखाई दिए हैं। हरमनप्रीत ने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस खबर को साझा किया है।
हरमनप्रीत ने ट्विटर पर जारी किया बयान
हरमनप्रीत ने अपने ट्विटर पोस्ट में पिछले सात दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं स्वस्थ हूं और मैंने सभी जरूरी निर्देशों का पालन करते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। भगवान की कृपा और आप सबके प्यार से मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगी। सभी से निवेदन है कि मास्क लगाएं और सामजिक दूरी का पालन करें।"
हरमनप्रीत द्वारा किया गया ट्वीट
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद वायरस के संपर्क में आई हैं हरमनप्रीत- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हरमनप्रीत के करीबी सूत्र ने PTI को बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान वह लगातार टेस्ट करा रही थीं और सीरीज के बाद ही वह वायरस के संपर्क में आई होंगी। सूत्र ने आगे कहा, "उन्होंने कल अपना टेस्ट कराया था और आज सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वह अपने घर में आइसोलेट हैं। चार दिनों से लगातार बुखार आने के बाद उन्होंने टेस्ट कराने का फैसला लिया था।"
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेली थीं हरमनप्रीत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो जाने के कारण हरमनप्रीत ने टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। उनकी जगह स्मृति मंधाना ने टीम की कप्तानी की थी। वनडे सीरीज में चार पारियों में उन्होंने 50 से अधिक की औसत के साथ 160 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। हालांकि, भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज गंवाई थी।
भारतीय क्रिकेट फैंस को लगातार लग रहे हैं झटके
भारतीय क्रिकेट फैंस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं क्योंकि पिछले चार दिन में क्रिकेट जगत से जुड़ा यह पांचवां कोरोना वायरस का मामला है। बीते शनिवार को सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उसी दिन रात में युसुफ पठान फिर अगले दिन एस. बद्रीनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीती रात इरफान पठान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं।
देश में काफी तेजी से फैल रही है कोरोना की दूसरी लहर
27 मार्च से लेकर आज तक देश में आए नए कोरोना वायरस के मामलों को जोड़ें तो केवल इन चार दिनों में ही देश में ढाई लाख के करीब मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 10 दिनों की बात करें तो लगभग हर रोज ही 60 हजार नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मामले काफी अधिक हैं और वहां नाइट कर्फ्यू के बाद अब लॉकडाउन लगाने की तैयारी चल रही है।