
बॉलीवुड के कलाकारों ने बढ़ते कोरोना के मामलों के प्रति लोगों को किया जागरूक
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकार और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने बढ़ते कोरोना के मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है।
इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में बॉलीवुड के कलाकार भी पीछे नहीं रहे हैं।
आलिया भट्ट, विक्की कौशल और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों ने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूक किया है।
जानकारी
आलिया और उनकी मां सोनी राजदान ने फैंस को सुरक्षित रहने के लिए कहा
हाल में अभिनेत्री आलिया ने एक खबर को शेयर करत हुए कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के प्रति लोगों को आगाह किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'कृपया सभी लोग सुरक्षित रहें।'
हाल में उन्होंने एक बयान जारी करके इस अफवाह को खत्म किया था कि उनके ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
आलिया की मां सोनी राजदान ने भी फैंस को सुरक्षित रहने के लिए कहा।
बयान
दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी- धर्मेंद्र
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में कोरोना वायरस के वैक्सीन की डोज ली है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया है।
अभिनेता ने अपने ट्विटर पोस्ट में लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी है।
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'मास्क लगा कर बैठ। ऐसे में तेरा तरबूज कोई नहीं खरीदेगा। लॉकडाउन को लॉक करना है। दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी।'
कोरोना वैक्सीन
कई कलाकारों ने ली कोरोना वायरस के वैक्सीन की डोज
फिल्म जगत में लॉकडाउन हटने के बाद विभिन्न प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो गया था। इस दौरान कई बॉलीवुड के कलाकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
वहीं, नीना गुप्ता, हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान ने कोरोना वायरस की वैक्सीन ली है।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना के मामलों में देखने को मिली वृद्धि
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,951 नए मामले सामने आए और 212 मरीजों की मौत हुई है।
ये नवंबर के बाद देश में एक दिन में आए सबसे अधिक नए मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,34,646 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 30,535 लोगों को संक्रमित पाया गया, जबकि 99 मरीजों की मौत हुई। राज्य में एक दिन में आए सबसे अधिक नए मामले हैं।