केंद्र की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी, कहा- एक हफ्ते में हटाएं फ्रॉड लोन ऐप के विज्ञापन
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड लोन ऐप का विज्ञापन न दिखाने की चेतावनी दी है।
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो फिर इन ऐप का विज्ञापन देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसका जिम्मेदार होगा।
आइए जानते हैं कि मंत्रालय ने क्या कहा है।
रिपोर्ट
विज्ञापनों को लेकर IT नियमों में संशोधन की तैयारी में सरकार
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म्स को 7 दिनों के भीतर निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को ऐसे विज्ञापनों की मेजबानी से रोकने के लिए मौजूदा सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों में संशोधन करने पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद प्लेटफॉर्म्स पर इन विज्ञापनों को दिखाने पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सूची
मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में क्या कहा?
मंगलवार को मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा, "मध्यस्थों/प्लेटफॉर्म्स को उपयोगकर्ताओं के साथ फ्रॉड करने और गुमराह करने वाले ऋण और सट्टेबाजी ऐप के किसी भी विज्ञापन को अनुमति न देने के लिए अतिरिक्त उपाय करने चाहिए, जिसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी बिचौलियों/प्लेटफॉर्म्स की होगी।"
बता दें कि नवंबर में मंत्रालय ने अपनी जांच में पाया है कि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे ऋण ऐप के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें सरकार ने प्रतिबंधित सूची में डाल रखा है।
बयान
IT नियमों में संशोधन को लेकर राज्यमंत्री ने क्या कहा?
IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "मंत्रालय कई महीनों से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है, लेकिन हमने हाल ही में इस समस्या का समाधान खोजने के लिए अपना प्रयास तेज कर दिया है।"
उन्होंने कहा, "हमने RBI और वित्त मंत्रालय के साथ बातचीत की है। इन धोखाधड़ी करने वाले लोन ऐप से निपटने के लिए हम एक मजबूत तंत्र पर काम कर रहे हैं, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।"
ऐप
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 2,500 से अधिक फ्रॉड लोन ऐप- वित्त मंत्री
संसद के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया था कि गूगल ने अप्रैल, 2021 से जुलाई, 2022 के बीच अपने प्ले स्टोर से 2,500 से अधिक फ्रॉड लोन ऐप हटा दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इन लोन ऐप को नियंत्रित करने के लिए RBI, अन्य नियामकों और संबंधित हितधारकों के साथ लगातार मिलकर नियमावली बनाने पर काम किया जा रहा है।