इन टिप्स की मदद से पेटीएम अकाउंट को रखें सुरक्षित, नहीं होगा हैक
कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादातर अब लोग ऑनलाइन पेमेंट करने लगे हैं। आजकल कई सारी ऐसी ऐप्स जैसी फोन पे, गूगल पे और पेटीएम आदि हैं, जिनका उपयोग कर आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, इनका उपयोग करते समय कई सावधानियां रखनी होती हैं, जिससे पैसे और अकाउंट दोनों सुरक्षित रहें। पेटीएम में ऑनलाइन KYC या ऐप डाउनलोड करते आदि करते समय अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
ऑनलाइन KYC वेरिफिकेशन कराने से होता है खतरा
पेटीएम का उपयोग करने के लिए आपको नो योर कस्टमर (KYC) वेरिफिकेशन कराने की जरूरी होती है। इसे ग्राहक सहायक केंद्र से संपर्क कर या फिर ऑनलाइन कराया जा सकता है। ऑनलाइन KYC कराने से आपका अकाउंट हैक हो सकता है। आजकल हैकर्स ताक लगाए बैठे रहते हैं और ऑनलाइन KYC के दौरान वे यूजर्स के पेटीएम अकाउंट की सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और अकाउंट से लॉग इन भी कर लेते हैं। इसलिए सोच समझकर ऐसा करें।
मैसेज को करें अनदेखा
KYC वेरिफिकेशन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए अगर KYC वेरिफिकेशन हो रखा है और तब भी इसके लिए मैसेज आ रहे हैं तो लोगों को उन मैसेज को अनदेखा कर देना चाहिए। कई बार लोगों को लगता है कि शायद किसी समस्या के कारण यह मैसेज आ रहा है और वे ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराने लगते हैं और हैकर्स का आसानी से शिकार हो जाते हैं। साथ ही मैसेज लिखने के तरीके पर भी ध्यान दें।
सही जगह से डाउलोड करें ऐप
एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन में ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स होते हैं। कई लोगों को लगता है कि किसी भी जगह से ऐप डाउनलोड करना सुरक्षित हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है। पेटीएम अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स को ऐप स्टोर से ही पेटीएम ऐप डाउलोड करनी चाहिए। अन्य जगह से डाउनलोड करने से अकाउंट की जानकारी लीक होने का डर होता है।
हर वेबसाइट को न दें जानकारियां
हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट्स से ही खरीदरी आदि करते समय पेटीएम उपयोग करना चाहिए। कई बार लोग मेलबॉक्स में आने वाली कई लिंक्स पर टैप कर उससे शॉपिंग करते हैं और पेमेंट करते हैं। ऐसे में आपके अकाउंट के हैक होने का डर होता है। साथ ही आपको हर वेबसाइट पर पेटीएम डिजिटल रुपे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV आदि की जानकारी नहीं देनी चाहिए। इतना ही नहीं वन टाइम पासवर्ड (OTP) किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए।
कुछ समय के बाद पिन बदलती रहें
ऊपर बताई गईं बातों के अलावा आपको अपने पिन को कुछ समय के अंतराल में बदलते रहना चाहिए। ज्यादा समय से एक ही पिन के होने से भी अकाउंट असुरक्षित हो जाता है। इनके अलावा पेटीएम पर होने वाले ट्रांजेक्शन के मैसेज और ईमेल्स आदि को पढ़ते रहें और यह सुनिश्चित करें कि हर ट्रांजेक्शन के बाद आपके पास ईमेल और मैसेज आए। इन सभी टिप्स को अपनाकार पेटीएम अकाउंट को सुरक्षित रख हैकर्स से बचाया जा सकता है।