Page Loader
इंटरनेट पर फ्री आईफोन 13 के लालच में पड़े तो होंगे स्कैम का शिकार
इंटरनेट यूजर्स को फ्री आईफोन 13 का लालच दिया जा रहा है।

इंटरनेट पर फ्री आईफोन 13 के लालच में पड़े तो होंगे स्कैम का शिकार

Feb 17, 2022
05:48 pm

क्या है खबर?

इंटरनेट और सोशल मीडिया इस्तेमाल करना जितना आसान हो गया है, साइबर स्कैम भी उतने ही बढ़े हैं। कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने बताया है कि इन दिनों उन्हें फ्री आईफोन 13 का वादा करते हुए स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है। यूजर्स को इंस्टाग्राम पोस्ट्स या कॉमेंट्स में टैग करते हुए बता जा रहा है कि उन्होंने आईफोन 13 जीता है। फिर उन्हें एक लिंक पर क्लिक कर अपना गिफ्ट लेने के लिए कहा जाता है।

स्कैम

लीक हो सकती है पर्सनल जानकारी

ढेरों इंस्टाग्राम यूजर्स को फ्री आईफोन 13 गिफ्ट से जुड़ी पोस्ट्स और उनके कॉमेंट्स में टैग किया गया है। स्कैमर्स ऐसा फेक अकाउंट्स और प्रमोशंस के जरिए कर रहे हैं। मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में ढेरों क्रिएटर्स गिव-अवे कैंपेन्स चलाते हैं लेकिन नया ऑफर पूरी तरह झूठा है। आईफोन 13 के लालच में यूजर्स को जिस लिंक पर भेजा जाता है, वह उन्हें फेक वेबपेज दिखाता है और उनसे पर्सनल जानकारी मांगता है।

नुकसान

सैकड़ों यूजर्स बने स्कैम का शिकार

सामने आया है कि इंस्टाग्राम पर शुरू हुए स्कैम का अब तक सैकड़ों यूजर्स शिकार बन चुके हैं। ढेरों यूजर्स ने इस आईफोन 13 से जुड़े स्कैम से जुड़े स्क्रीनशॉट्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए हैं। स्क्रीनशॉट में दिखा है कि यूजर्स को कॉमेंट सेक्शन में टैग कर कहा जा रहा है, कि उन्होंने आईफोन 13 मैक्स जीता है। स्कैमर्स अन्य यूजर्स से यह डिवाइस जीतने के लिए कोई अकाउंट फॉलो करने को कहते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया स्क्रीनशॉट

लिंक

प्रोफाइल बायो में दिखता है फेक लिंक

यूजर्स से प्रोफाइल बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना गिफ्ट क्लेम करने को कहा जाता है। इस लिंक पर क्लिक करने वालों से एक फॉर्म भरने को कहा जाता है, जहां उनसे कुछ जानकारी मांगी जाती है। आखिर में यूजर से कार्ड डीटेल्स मांगकर शिपिंग चार्ज के तौर पर एक रकम देने को कहा जाता है। इस दौरान कार्ड डीटेल्स और डाटा चोरी कर लिया जाता है।

रिस्क

बहुत कम हो सकती है शिपिंग फीस

स्कैमर्स आईफोन 13 के लिए बहुत कम शिपिंग फीस की मांग रखते हैं क्योंकि यह स्कैम का तरीका भर होता है। दरअसल, एक रुपये का भुगतान करते वक्त भी स्कैमर को कार्ड और भुगतान से जुड़ी जानकारी मिल जाती है। इस जानकारी का बाद में इस्तेमाल करते हुए वह बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। फ्री गिफ्ट के चक्कर में आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

सावधानी

फेक ऑफर्स पर ना करें भरोसा

फेक लिंक पर जाने और शिपिंग के लिए भुगतान करने के बावजूद कोई गिफ्ट नहीं मिलता क्योंकि इंस्टाग्राम पर फ्री में आईफोन 13 नहीं दिया जा रहा है। फेक वेबसाइट पर वक्त बिताने के दौरान हैकर्स को डाटा चोरी का पूरा वक्त मिल जाता है। जरूरी है कि आप ऐसे किसी भी मेसेज पर भरोसा ना करें और लिंक पर क्लिक ना करें। इसके अलावा इस तरह के ऑफर्स दूसरों के साथ शेयर करने से बचना भी जरूरी है।