वोडाफोन-आइडिया को मिली नई पहचान, 'VI' के नाम से लॉन्च किया ब्रांड

अगस्त 2018 में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय से बनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) लिमिटेड ने दो साल बाद अपनी नई पहचान जारी कर दी है। वोडाफोन-आइडिया ने सोमवार अपना नया ब्रांड 'VI' को लॉन्च किया। इसे हम 'वी' के रूप में भी पढ़ सकते हैं। कंपनी ने वोडाफोन के 'V' और आइडिया के 'I' मिलाकर नया ब्रांड 'VI' बनाया है। इसमें दोनों ही कंपनियों के लाल और पीले रंग को मिलाया गया है।
HT टेक के अनुसार कंपनी ने नया लोगो लॉन्च करने के साथ 'VI' नाम से नया ऐप भी लॉन्च किया है। टेल्को ने एक प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसके जरिए GoPro, Netflix सब्सक्रिप्शन आदि जैसे उपहार जीते जा सकते हैं। इस प्रोग्राम को 'हैप्पी सरप्राइज' नाम दिया गया है। वोडाफोन-आइडिया यूजर्स और अन्य यूजर्स 'VI' ऐप या वेबसाइट से अपनी मनपसंद रिंगटोन प्राप्त कर सकते हैं। VI भविष्य में और भी प्लान पेश करेगी।
कंपनी की रिब्रांडिंग की घोषणा करते हुए वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि दोनों कंपनियों ने नेटवर्क अनुभव, ग्रामीण कनेक्टिविटी, ग्राहक सेवा, उद्यम गतिशीलता समाधान और कई अन्य नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, "हम डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं और सरकार के साथ मिलकर इसे गति प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इसका लाभ दोनों को मिलेगा।"
कंपनी के CEO रविंदर टक्कर ने कहा, "कंपनियों का विलय दो साल पहले हुआ था। तब से हम दोनों नेटवर्क के एकीकरण पर काम कर रहे थे। आज VI ब्रांड को पेश करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। भारतीय आशावादी होते हैं और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "नए ब्रांड का उद्देश्य यूजर्स को 4G नेटवर्क पर विश्व स्तरीय डिजिटल अनुभव देना, कॉल्स की बेहतर गुणवत्ता और इसके जुड़ी सेवाओं की उत्कृष्टता सुनिश्चित करना है।"
CEO टक्कर के मुताबिक कंपनी पहले कदम के तौर पर टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए तैयार है। नए टैरिफ से कंपनी को ARPU सुधारने में मदद मिलेगी। यह अभी 114 रुपये है, जबकि एयरटेल और जियो का ARPU क्रमशः 157 रुपये और 140 रुपये है।
वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के CEO निक रीड ने इस मौके पर नए यूनिफाइड ब्रांड VI की शुरुआत को अहम करार दिया। उन्होंने कहा कि दोनों बिजनेसेज का एकीकरण अब पूरा हो गया है, अब नई शुरुआत का समय है। यह VI को लांच किए जाने का सबसे उपयुक्त है। VI का जोर लोगों और कारोबारियों को बेहतर नेटवर्क अनुभव उपलब्ध कराना, बेहतर कस्टमर सर्विस और अग्रणी उत्पाद एवं सेवाएं पेश करना है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह इक्विटी और ऋण के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इससे कंपनी को परिचालन में बने रहने में मदद मिलेगी। वर्तमान में कंपनी को जहां भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं उसके ग्राहकों की संख्या घट रही है तथा प्रति ग्राहक औसत राजस्व (ARPU) नीचे आ रहा है। इसके अलावा कंपनी पर करीब 50,000 करोड़ रुपये का एजीआर का बकाया है।