भारत में आज से पूरी तरह बंद हुआ PUBG मोबाइल और लाइट, कंपनी ने दी जानकारी
पूरी दुनिया में लोकप्रिय गेमिंग ऐप्स PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट ने शुक्रवार से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी है। इससे गेमिंग ऐप के दीवानों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 118 चाइनीज ऐप्स के साथ PUBG को भी बैन किया था, लेकिन पहले से डाउनलोड रखने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे।
सरकार ने सितंबर की शुरुआत में लगाया था 118 ऐप्स पर बैन
बता दें कि सरकार ने 2 सितंबर को PUBG मोबाइल और लाइट समेत 118 चाइनीज ऐप्स को बैन किया था। सरकार का कहना था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थी। इन 118 के समेत भारत में कुल 224 चाइनीज ऐप्स बैन हो चुकी हैं। इनमें टिक-टॉक, वीचैट, UC न्यूज, कैमस्कैनर आदि कई लोकप्रिय ऐप्स शामिल थी। सीमा पर चीन से चल रहे विवाद के बीच भारत ने यह कार्रवाई की थी।
कंपनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए की बंद करने की घोषणा
कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'प्रिय समर्थकों, 2 सितंबर, 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के अंतरिम आदेश के बाद टेन्सेंट गेम्स भारत में सभी सर्विस और एक्सेस को 30 अक्तूबर, 2020 को बंद करने जा रहा है।' कंपनी ने कहा, 'यूजर के डाटा की सुरक्षा हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डाटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है। हमें यहां से जाने का बेहद अफसोस है। आप सभी का धन्यवाद।'
बैन के बाद भी PUBG का उपयोग कर रहे थे यूजर्स
ऐप्स बैन के बाद जिन लोगों के फोन में PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट पहले से डाउनलोडेड थे, वह बिना किसी परेशानी के ऐप का इस्तेमाल कर पा रहे थे। इसको लेकर सरकार ने कंपनी को इसे पूरी तरह बंद करने को कहा था।
कंपनी ने ऐप्स की बहाली के लिए खेला था बड़ा दाव
केंद्र सरकार की ओर से PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट को बैन करने के बाद कंपनी ने इसकी बहाली के लिए बड़ा दाव खेला था। सरकार के फैसले के बाद गेम की मालिक कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने फैसला किया था कि वह भारत में PUBG मोबाइल की फ्रैंचाइजी टेन्सेंट गेम्स से वापस ले लेगी। टेन्सेंट गेम्स चाइनीज कंपनी है और वह भारत में PUBG मोबाइल गेम का कारोबार देखती है। इसके बाद भी सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला।
उपयोग को लेकर अभी बरकरार है संशय
कंपनी के फैसले के बाद अब कोई भी यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप में इनका उपयोग नहीं कर सकेगा। इसके अलावा ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यूजर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करके गेम खेलना जारी रख पाएंगे या नहीं। ऐसे में अभी इसके उपयोग को लेकर संशय है। यदि VPN के जरिए इसका उपयोग होता है तो सरकार को दूसरा रास्ता ढूंढना होगा।
भारत में करीब 25 प्रतिशत थे PUBG के यूजर्स
PUBG मोबाइल और लाइट पर प्रतिबंध उस समय लगाया गया था जब गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कोरोना महामारी के कारण यूजर बेस में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी। अकेले भारत में PUBG मोबाइल के यूजरबेस का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा हैं।
भारत में बैन से टेंसेंट को 2.48 लाख करोड़ रुपये का घाटा
भारत में PUBG बैन होने के अगले दिन कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 34 अरब डॉलर (करीब 2.48 लाख करोड़ रुपये) गिर गई थी। टेन्सेंट PUBG गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी। हर रोज इस गेम को करीब 3 करोड़ एक्टिव यूजर्स मिलते थे। इस गेम के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स की मामले में भारत टॉप पर था। यही कारण था कि टेन्सेंट को भारत में सबसे ज्यादा कमाई होती थी।