कोरोना वायरस: दिल्ली आने वाले यात्रियों की होगी रेंडम जांच, संक्रमितों को किया जाएगा क्वारंटाइन
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 50,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सरकार ने संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए तेजी से सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
इसके तहत राजधानी दिल्ली आने वाले यात्रियों की रेंडम आधार पर कोरोना जांच की जाएगी और संक्रमितों को क्वारंटाइन किया जाएगा।
संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की हालत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 995 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 11,016 मरीजों की मौत हो चुकी है और 6,42,166 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,429 है और प्रतिदिन इसमें तेजी से इजाफा होता जा रहा है।
सख्ती
DDMA ने दिए रेंडम कोरोना जांच के आदेश
दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों की रेंडम आधार पर कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं।
इसके तहत हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर ऐसे यात्रियों की जांच की जाएगी, जो प्रभावित राज्यों से आए हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि जांच में संक्रमित मिलने वालों को 10 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा।
अनुमति
बिना जांच के बाहर निकलने की नहीं दी जाएगी अनुमति
DDMA के आदेश के अनुसार हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर यात्रियों को कोरोना जांच के बिना बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सैंपल देने के बाद यात्री बाहर जा सकेंगे, लेकिन यदि कोई भी यात्री संक्रमित पाया जाता है तो उसे 10 दिनों के लिए स्वयं के घर या संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा।
DDMA ने सभी जिला कलक्टरों को आदेशों की संख्ती से पालना कराने के आदेश दिए हैं।
कारण
DDMA ने आदेशों के पीछे यह बताया है कारण
DDMA ने आदेशों को लेकर कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा की गई थी। इसमें देखा गया है कि कई राज्यों में हालात बेकाबू हो रहे हैं।
ऐसे में वहां से आने वाले लोग संक्रमण के प्रसार का कारण बन सकते हैं। इसको देखते हुए प्रभावित राज्यों से आने वालों की रेंडम जांच की जाएगी।
हालांकि, DDMA ने अधिकारियों को संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के संबंध में कोई सूची नहीं दी है।
हालात
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए और 354 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,21,49,335 हो गई है। इनमें से 1,62,468 की मौत हो चुकी है और वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 5,52,556 हो गई है।
इसी तरह महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं। यहां मंगलवार को 84.73 प्रतिशत नए मामले आए हैं।