पंजाब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों पर कार्रवाई, खालिस्तानियों के साथ संबंध को लेकर छापेमारी
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर राज्य स्तर पर बड़ी कार्रवाई शुरू की। ये छापेमारी गोल्डी के खालिस्तानी चरमपंथियों के साथ संबंधों को लेकर चल रही है। खबर है कि पंजाब के सभी जिलों में आज सुबह 7:00 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई, जो दोपहर 2:00 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5:00 बजे पुलिस उच्चाधिकारियों को कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
NIA ने 54 कुख्यात अपराधियों की जारी की है सूची
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आंतकियों और गैंगस्टर के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कुल 54 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी की थी, जिसमें गोल्डी का नाम भी शामिल है। गोल्डी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ हत्या और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के कम से कम 13 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो रखा है।
गोल्डी के खिलाफ भारत में UAPA के तहत दर्ज है मामला
NIA ने गोल्डी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया था। ये कानून अक्सर आतंकियों पर लगाया जाता है। जो गैंगस्टर NIA के निशाने पर हैं, उनमें गोल्डी के अलावा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, दरमन सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गौरव पटियाल उर्फ सौरभ और दलेर सिंह समेत कई अन्य गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं।
कौन है गोल्डी?
बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाला गोल्डी 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। उसे 2022 में पंजाब में हुए मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जाता है। गोल्डी का नाम पहले भी कई मामलों में सामने आ चुका है। 2021 में फरीदकोट में यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में भी गोल्डी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उसका असली नाम सतिंदर सिंह है।
पिछले साल मई में हुई थी मूसेवाला की हत्या
29 मई, 2022 को मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने 2 दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, जिस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां चलाई थीं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे। हत्या से एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई थी, जिसके लिए पंजाब सरकार की खूब आलोचना हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
19 जून को खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में भारत सरकार की संलिप्तता का दावा करते हुए कनाडाई सरकार ने एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने को कहा, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बना हुआ है। पंजाब में चल रही कार्रवाई को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।