पंजाब: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर
पंजाब पुलिस 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की लगातार तलाश कर रही है। अमृतपाल के चार करीबी सहयोगियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं उनके चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह फरार हो गए थे। इसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों गिरफ्तार
पुलिस ने पूरे पंजाब में अभियान चलाते हुए अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 34 समर्थकों की गिरफ्तारी रविवार को हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को 78 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अमृतपाल के करीबी सहयोगी दलजीत सिंह कलसी को भी हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार किया था, जो समूह की गतिविधियों के खर्चे का हिसाब-किताब रखते हैं।
पंजाब में अब मंगलवार तक बंद रहेगा इंटरनेट
अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए पंजाब में इंटरनेट और टेक्स्ट मेसेज की सुविधा पर लगी रोक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान मोबाइल पर केवल बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़े मैसेज ही आएंगे।
नशा मुक्ति केंद्रों में हथियार जमा कर रहे थे अमृतपाल- रिपोर्ट
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के नाम से अपनी खुद की सेना तैयार कर रहे थे। वहीं अमृतपाल नशा मुक्ति केंद्रों और एक गुरूद्वारे में हथियार भी जमा कर रहे थे। इसके अलावा अमृतपाल खालिस्तान की मांग को लेकर आत्मघाती हमलों को अंजाम देने के लिए युवाओं को मानव बम के रूप में तैयार करने की कोशिश भी कर रहे थे।
पुलिस को बरामद हुई लावारिस गाड़ी
पंजाब पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जालंधर ग्रामीण जिले के महतपुर थाना क्षेत्र में सलीना गांव में एक लावारिस गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, इस गाड़ी का प्रयोग अमृतपाल सिंह ने पुलिस से बचकर भागने के दौरान किया था। पुलिस ने इस लावारिस गाड़ी में से एक .315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट भी बरामद किया है।
चंडीगढ़ में लगाई गई धारा 144
सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। पंजाब के साथ-साथ उसके पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब के विभिन्न जिलों में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
कौन है अमृतपाल सिंह?
अमृतपाल सिंह का जन्म अमृतसर के जादूखेड़ा गांव में हुआ है। शुरुआती पढ़ाई के बाद वे दुबई चले गए और ट्रांसपोर्ट का कामकाज करने लगे। वे पिछले साल ही दुबई से लौटे हैं और अपनी दमदार भाषण शैली की वजह से जल्द ही लोकप्रिय हो गए। उन्हें पिछले साल ही 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख चुना गया था। अमृतपाल सिंह की तुलना खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले से भी की जाती है और उन्हें 'भिंडरांवाले 2.0' कहा जाता है।