Page Loader
महाराष्ट्र: पांच मंजिला इमारत ढहने से एक की मौत, 25 कल रात से मलबे में दबे

महाराष्ट्र: पांच मंजिला इमारत ढहने से एक की मौत, 25 कल रात से मलबे में दबे

Aug 25, 2020
11:31 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 25 लोग अभी भी इसके मलबे में फंसे हैं। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 60 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। घटना के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार बताते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना को दुखद बताया है।

घटना

सोमवार शाम की है घटना, इमारत में थे 45 फ्लैट

घटना सोमवार शाम को रायगढ़ के महाड में हुई। 'NDTV' की रिपोर्ट के अनुसार, पहले इमारत की तीन ऊपरी मंजिलें गिरीं और फिर पूरी इमारत ढह गई। इमारत में 45 फ्लैट बताए जा रहे हैं और अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के समय हर फ्लैट में कितने लोग मौजूद थे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तीन और फायर ब्रिगेड की 12 टीमें पिछले 12 घंटे से बचाव अभियान में लगी हुई हैं।

जांच

महज 10 साल पुरानी थी इमारत, निर्माण सामग्री की होगी जांच

अधिकारियों के अनुसार, इमारत महज 10 साल पुरानी थी, इसलिए इस बात की संभावना बेहद कम रह जाती है कि वह पुरानी होने की वजह से गिरी। ऐसे में उसके गिरने का कारण जानने के लिए उसकी निर्माण सामग्री की जांच की जा रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इमारत के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था या इसके नक्शे में कोई कमी थी।

बयान

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने ठेकेदार को ठहराया हादसे के लिए जिम्मेदार

घटना के बाद मौके पर पहुंचे महाराष्ट्र के गृह मंत्री एकनाथ शिंदे ने इमारत ढहने के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मामले में ठेकेदार, बिल्डर और आर्किटेक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ठेकेदार का नाम यूनुस शेख बताया जा रहा है। शिंदे ने ये भी कहा कि अगर मामले में किसी सरकारी अधिकारी की कोई भी भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री ने जताया घटना पर दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में इमारत ढहने से दुखी हूं। मेरी भावनाएं घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन और NDRF की टीमें हादसे की जगह पर हैं और हरसंभव मदद प्रदान कर रही हैं।"

बयान

अमित शाह ने घटना को बताया था बेहद दुखद

इससे पहले सोमवार रात ट्वीट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना को बेहद दुखद करार दिया था और घटना में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए कामना की थी। उन्होंने NDRF के महानिदेशक को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया था।