राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख गोपाल दास कोरोना संक्रमित, मोदी के साथ साझा किया था मंच
राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वो इस समय मथुरा में मौजूद हैं। सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिले के बड़े डॉक्टर मौके पर पहुंचे हैं और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। गोपाल दास ने 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया था।
मेदांता अस्पताल में इलाज कराने की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपाल दास, उनके अनुयायियों और मथुरा के जिलाधिकारी से बात की है। साथ ही योगी ने गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से भी बात की है। बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज भी मेदांता अस्पताल में चल रहा है।
मंगलवार को मथुरा पहुंचे थे गोपाल दास
गोपाल दास हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के समय मथुरा आते हैं। मथुरा दौरे के दौरान गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया। वो मंगलवार को मथुरा के सीता-राम आश्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि वो सरयू नदी का पवित्र जल लेकर मथुरा आए हैं। यहां यमुना और सरयू के जल के साथ गंगाजल के उपयोग से श्रीकृष्ण का जन्ममहाभिषेक किया जाएगा।
अयोध्या के बाद अब मथुरा और काशी की बारी- महंत
मथुरा दौरे पर आए महंत गोपाल दास ने बयान दिया था कि अयोध्या के बाद अब मथुरा और काशी की बारी है। उन्होंने कहा था कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर पर पूरा हक लेने के लिए काम किया जाएगा। हालांकि इसके लिए कोई आंदोलन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा, काशी समेत सात पुरी मोक्ष देने वाली हैं। उनके इस बयान के बाद मथुरा प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए सुरक्षा बढ़ा दी थी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे गोपाल दास
इससे पहले 5 अगस्त को गोपाल दास अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आदि ने शिरकत की थी। गोपाल दास ने इन सबके साथ मंच साझा किया था और प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर उनसे मुलाकात भी की थी।
जल्दी पूरा हो राम मंदिर निर्माण का काम- गोपाल दास
महंत गोपाल दास सालों से राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने राम जन्मभूमि न्यास बनाया था, जिसके प्रमुख महंत गोपाल दास बने थे। भूमि होने के बाद गोपाल दास ने कहा था वो चाहते हैं राम मंदिर का निर्माण जल्द हो। उन्होंने कहा, "मेरा सपना राम मंदिर को देखना है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मंदिर निर्माण का काम जल्दी पूरा करने की विनती की है।"
ANI ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश में 1.36 लाख लोग संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,36,238 हो गई है। इनमें से 49,347 सक्रिय मामले हैं, 84,661 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं और 2,230 मरीजों की मौत हुई है।
देशभर में 24 लाख के पास पहुंची संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिन देश कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 23,96,637 हो गई है और 47,033 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।