भारत में अब तक 196 डॉक्टरों की कोरोना वायरस से मौत, सबसे अधिक तमिलनाडु में
क्या है खबर?
भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्टरों की अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र के अनुसार, भारत में अब तक सैकड़ों डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 196 की मौत हुई है।
IMA ने कहा है कि डॉक्टरों में कोरोना वायरस मृत्यु दर खतरनाक स्तर पर है और संक्रमित डॉक्टरों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं।
पत्र
तमिलनाडु में सबसे अधिक 43 डॉक्टरों की मौत
IMA ने अपने पत्र में बताया है कि अब तक देश में जिन 196 डॉक्टरों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 170 50 साल से अधिक उम्र के थे। तमिलनाडु में सबसे अधिक 43 डॉक्टरों की मौत हुई है।
जान गंवाने वाले डॉक्टरों में लगभग 40 प्रतिशत सामान्य चिकित्सक थे। बुखार जैसी छोटी-मोटी समस्या होने पर लोग आमतौर पर सामान्य चिकित्सकों के पास जाते हैं और इसलिए उनके संक्रमित होने का सबसे अधिक खतरा है।
चिंताजनक
डॉक्टरों को बेड और दवाईयां न मिलना परेशान करने वाला- IMA
IMA ने कहा है कि डॉक्टरों में कोरोना वायरस की मृत्यु दर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है।
डॉक्टरों को बेड न मिलने की शिकायत पर उसने कहा है, "डॉक्टरों और उनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए बेड न मिलना और ज्यादातर मामलों में दवाईयों की कमी और अधिक परेशान करने वाली खबरें हैं। इसलिए IMA भारत सरकार से अनुरोध करती है कि वह महामारी के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा की तरफ पर्याप्त ध्यान दें।"
मांग
IMA ने की सभी क्षेत्र के डॉक्टरों के सरकारी बीमा की मांग
IMA ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी से सरकार की मेडिकल और जीवन बीमा सेवाओं को हर क्षेत्र के डॉक्टरों को प्रदान करने का अनुरोध भी किया है। उसने कहा है, "प्रत्येक डॉक्टर की जान बचाना उन हजारों मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा जो उनकी देखभाल पर निर्भर करते हैं।"
IMA के अनुसार, अपना कर्तव्य निभाते हुए मरने वाले डॉक्टरों के परिजनों की सहायता करने और उन्हें सांत्वना देने की जरूरत है।
एक और मौत
कश्मीर में आज ही एक डॉक्टर की मौत
गौरतलब है कि आज ही कश्मीर में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले एक डॉक्टर की संक्रमण की वजह से मौत हुई है। डॉ मोहम्मद अशरफ मीर पिछले चार महीने से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे थे और संक्रमित पाए जाने पर उन्हें श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकर साइंसेज में भर्ती कराया गया था।
आज सुबह उनका निधन हुआ और पूरे कश्मीर में उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया है।
संक्रमण
देश में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण
बता दें कि भारत में अब तक 21,53,010 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 43,379 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
देश में संक्रमण थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है और शनिवार को पूरे देश में 64,399 नए मामले सामने आए। अब तक 14,80,884 मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 68.78 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,28,747 है।