
मुंबई के कोलाबा में बारिश ने तोड़ा पिछले 46 साल का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
पिछले दो दिन से जारी भारी बारिश ने मुंबई के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर में सबसे अधिक बारिश दक्षिण मुंबई के इलाके में हुई है और यहां के कोलाबा में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
कोलाबा में पिछले 24 घंटे में 331.8 mm बारिश दर्ज की गई जो पिछले 46 साल में अगस्त में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले 1974 में रिकॉर्ड 262 mm बारिश हुई थी।
बारिश
मुंबई में सोमवार से हो रही है मूसलाधार बारिश
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार से मूसलाधार बारिश हो रही है और हर जगह पानी-पानी नजर आ रहा है। शहर में पूरे अगस्त में जितनी बारिश होती है, उसकी 64 प्रतिशत बारिश पहले पांच दिनों में ही हो चुकी है।
पिछले 12 घंटे में पालघर के दहाणू में 364 mm, ठाणे के भयंदर में 169 mm, मीरा रोड पर 159 mm और ठाणे शहर, डोम्बिवली और कल्याण इलाकों में 120 mm से अधिक बारिश हुई है।
हवाएं
107 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
मुंबई में बीते दो दिन भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं और कल हवाओं की गति 107 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई।
भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई शहर और उसके उपनगरों में आज सुबह भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 60-70 और कभी-कभी 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। कुछ इलाकों में तूफान और बिजली की चेतावनी भी दी गई है।
पटरी
पूरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ जीवन
इस बारिश ने मुंबई के जीवन को पूरी तरह पटरी से उतार दिया है और बस और लोकल ट्रेन की सेवाओं को कुछ समय के लिए निलंबित करना पड़ा है। शहर के कई इलाकों में घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया है और गाड़ियां जगह-जगह फंसी पड़ी हैं।
भारी बारिश के कारण शहर के मस्जिद इलाके में दो ट्रेनें पटरियों के बीच फंस गईं जिसके बाद बचावकर्मियों ने इनमें फंसे 290 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सलाह
मुख्यमंत्री ने लोगों को दी घर से बाहर न निकलने की हिदायत
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शहर के सभी निवासियों से घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। उन्होंने लोगों से बेहद जरूरी कार्य होने पर भी घर से बाहर निकलने को कहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को उद्धव ठाकरे को मामले में हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश में लगातार कमी आने की संभावना जाहिर की है।
प्रतिक्रिया
शरद पवार बोले- पहली बार देखा इतना पानी
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बारिश की तुलना 26 जुलाई, 2005 को शहर में हुई बारिश से की है। इस दिन भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में लगभग 1,000 लोगों की मौत हो गई थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने भी कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार इतना पानी देखा है। उन्होंने एक फेसबुक लाइव में बताया कि मंत्रालय और दक्षिणी मुंबई में पानी भर गया है।