LOADING...
महाराष्ट्र: पांच मंजिला इमारत ढही, 70 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र: पांच मंजिला इमारत ढही, 70 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका

Aug 24, 2020
09:36 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बड़ी घटना सामने आई है। सोमवार शाम को यहां पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिले भ्रभराकर गिर गई। इस हादसे में 70 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

घटना

अचानक धराशाही हुए तीन फ्लोर

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अनिल पारस्कर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि शाम को काजलपुरा इलाके में स्थित एक पांच मंजिला इमारत के तीन फ्लोर धराशाही हो गई। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 15 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य के लिए NDRF की तीन टीमें मौके पर पहुंच गई है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है।

बयान

इमारत में रहते हैं 50 से अधिक परिवार- मंत्री

महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुर स्थित इमारत में करीब 50 परिवार रहते हैं। शाम करीब 06:30 बजे ऊपर की तीन मंजिल ढह गई। उन्होंने बताया कि मलबे में 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर पांच स्थानीय बचाव दल मौजूद हैं। अब तक 15 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है। बचाव कार्य में तेजी के लिए चार-पांच और टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है।

कारण

तालाब के किनारे स्थित थी इमारत

रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि यह 10 साल पहले ही यह इमारत बनाई गई थी। इमारत में ऊपर के तीन फ्लोर गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि यह इमारत एक तालाब के पास स्थित थी। इसकी डिजाइनिंग में दिक्कत थी या मकान बनाने में खराब मैटेरियल का उपयोग किया था। यह जांच का विषय है। फिलहाल मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके।

जानकारी

मुख्यमंत्री ने दिए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश

हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर वहां के विधायक और कलेक्टर से निधी चौधरी से बात की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी लेकर विधायक और कलक्टर को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बचाव कार्य में कोई भी परेशानी आने पर उसका समाधान किया जाए और लोगों को राहत पहुंचाए जाएं।

बयान

अमित शाह ने घटना को बताया दुखद

गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को बेहद दुखद करार दिया है। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य के लिए NDRF की टीमें रास्ते में हैं। इसे बचाव कार्यों में राहत मिल सकेगी। उन्होंने घटना में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए कामना की है।

पुनरावृत्ति

एक सप्ताह में इमारत गिरने की दूसरी घटना

महाराष्ट्र में यह एक सप्ताह से भी कम समय में इमारत गिरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 18 अगस्त को मुंबई के बांद्रा में रिजवी कॉलेज के पास एक खाली इमारत का एख हिस्सा ढह गया था। जिससे 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसी तरह गत वर्ष पुणे में भी एक बहुमंजिला इमारत गिर गई थी। उस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी।