उत्तर प्रदेश: चोर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, SI की मौत
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनमें पुलिस का जरा भी भय नहीं है। अपराधी और उनके शागिर्द पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते। जुलाई में बिकरू गांव में पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया था। जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और अब कौशांबी में चोर को पकड़ने गई पुलिस पर परिवार और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें एक उप निरीक्षक (SI) की मौत हो गई।
चोर की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) समर बहादुर सिंह ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए बुधवार को पुलिस टीम नरसिंहपुर कछुआ गांव में दबिश देने गई थी। वहां पुलिस ने आरोपी सिंटू को हिरासत में लिया। इससे गुस्साए आरोपी के परिजन और गांववालों ने पुलिस पर लाठियों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने SI कृष्ण राय सिंह की पिस्टल भी छीन ली। घटना में SI, सिपाही दिलीप यादव और चालक घायल हो गए।
गांव छोड़कर फरार हुए आरोपी
ASP ने बताया कि पुलिस पर हमले की सूचना के बाद वह अतिरिक्त जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने हमला करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया और गायब हुई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में कई अन्य लोगों की तलाश की जारी है। वारदात में कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस के डर से गांव छोड़कर फरार हो गए।
उपचार के दौरान उप निरीक्षक ने तोड़ा दम
दैनिक भास्कर के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल हुए उप निरीक्षक कृष्ण राय ने गुरुवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर और डंडों से किया हमला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दबिश देने गई पुलिस ने एक आरोपी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था। इस पर आरोपी के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस ने घेर लिया और ईंट, पत्थर और डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि हमला करने वालों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। घटना के दौरान गमीणों ने पिस्टल के साथ पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। उनकी तलाश की जा रही है।
बिकरू गांव में भी आरोपियों ने पुलिस को घेरकर किया था हमला
गत 2 जुलाई को गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया था। आरोपियों ने पहले तो पुलिस को गांव में घुसने दिया और बाद में गांव से बाहर जाने के रास्तों को बंद कर पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। उस घटना में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। बाद में पुलिस ने विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया।