नोएडा: 100 नंबर पर फोन कर प्रधानमंत्री को गोलियों से भूनने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में पुलिस के आपातकाल नंबर 100 पर फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक घंटे में गोलियों से भूनने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की धमकी के बाद पुलिस महमके में हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी द्वारा उपयोग में लिए नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाकर उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
धमकी देने के साथ आरोपी ने पुलिस से की अभद्रता
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के यमुनानगर के जगधारी गांव निवासी हरभजन सिंह (33) है। वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-66 में रह रहा था। उसने सोमवार को 100 नंबर पर फोन कर प्रधानमंत्री को एक घंटे में गोलियों से भूनने की धमकी दी थी। इसके अलावा उसने पुलिस से अभद्र भाषा का भी उपयोग किया था। मुख्यालय लखनऊ की सूचना पर नोएडा पुलिस ने उसे मामूरा गाँव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को नशे की हालत में मिला आरोपी
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के नंबर की लोकेशन निकलवाने के बाद पुलिस जब उसके पास पहुंची तो वह पूरी तरह से नशे में था। वह पुलिस के सवालों का सही तरह से जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी नेश का आदि है और नशे की हालत में ही फोन कर धमकी दी होगी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने नोएडा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
आरोपी से पूछताछ कर जुटाई जा रही है जानकारी
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ कर धमकी देने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं उसने किसी के कहने पर तो फोन नहीं किया था। ऐसा होने पर फोन कराने वाले की तलाश की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या उसने पहले भी किसी को धमकी दी है।