कम कोरोना वैक्सीनेशन वाले जिलों पर बुधवार को समीक्षा बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
G-20 सम्मेलन और COP26 से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कम कोविड वैक्सीनेशन वाले जिलों पर समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी।
बयान के अनुसार, इस बैठक में उन जिलों पर चर्चा की जाएगी जहां 50 प्रतिशत से कम आबादी को पहली खुराक लगी है और दूसरी खुराक की कवरेज भी कम है। इन जिलों में वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
बयान
बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा, "प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के 40 से अधिक ऐसे जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जहां वैक्सीनेशन कवरेज कम है। इस मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।"
दौरा
यूरोप के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी G-20 शिखर सम्मेलन और COP26 में हिस्सा लेने के लिए यूरोप गए हुए हैं। कल इटली के रोम में G-20 सम्मेलन के दौरान उन्होंने अगले साल कोविड वैक्सीन की पांच अरब खुराकें बनाने का ऐलान किया था।
उन्होंने कहा, "भारत ने न सिर्फ एक अरब से अधिक खुराकें लगाई हैं , बल्कि हम अगले साल तक 5 अरब खुराकों के उत्पादन के लिए भी तैयार हैं। ये पूरी दुनिया के लिए होंगी।"
वैक्सीनेशन की स्थिति
भारत में तीन-चौथाई आबादी को लग चुकी है पहली खुराक
बता दें कि भारत में अब तक लगभग तीन-चौथाई नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, वहीं लगभग 30 प्रतिशत को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
देश में अब तक 1.06 करोड़ खुराकें लग चुकी हैं और बीते दिन 68 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं। भारत ने 21 अक्टूबर को 100 करोड़ खुराकें लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया था और वह ऐसा करने वाला चीन के बाद मात्र दूसरा देश है।
चुनौतियां
10 करोड़ लोगों ने तय समय पर नहीं लगवाई वैक्सीन
कोरोना वायरस की एक अरब खुराकें लगाना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी चुनौतियां खत्म हो गई हैं।
देश में पहली खुराक लगवा चुके और पूरी तरह वैक्सीनेट लोगों के बीच जो अंतर है, वो दुनिया में सबसे ज्यादा है। लोग दूसरी खुराक लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं और देश में 10 करोड़ लोगों ने दूसरी खुराक समय पर नहीं लगवाई है।
कोरोना महामारी
देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
बीते कुछ महीनों में देश की स्थिति में सुधार हुआ है और अप्रैल-मई में 4 लाख से अधिक के मुकाबले अभी रोजाना औसतन 15,000 के आसपास मामले सामने आ रहे हैं।
बीते दिन देश में कोरोना वायरस के 12,830 नए मामले सामने आए और 446 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हो गई है, जिनमें से 4,58,186 लोगों को मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,59,272 रह गई है।