LOADING...
मुंबई: 15 अगस्त से दोनों खुराकें लगवा चुके लोगों के लिए खुलेंगी लोकल ट्रेन की सेवाएं
15 अगस्त से वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए शुरू होगी लोकल ट्रेन

मुंबई: 15 अगस्त से दोनों खुराकें लगवा चुके लोगों के लिए खुलेंगी लोकल ट्रेन की सेवाएं

Aug 09, 2021
10:12 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं को आम लोगों के लिए खोलने का बड़ा ऐलान किया। 15 अगस्त से कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवा चुके लोग लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। ठाकरे ने कहा कि सरकार पाबंदियों में कुछ ढील दे रही है, लेकिन अगर मामले फिर से ऊपर जाते हैं तो फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की।

नियम

यात्रा के लिए जरूरी होगा पास

ये बड़ा ऐलान करते हुए ठाकरे ने कहा, "जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं, उनके लिए 15 अगस्त से मुंबई में लोकल ट्रेनें शुरू होंगी। हम एक ऐप लॉन्च करेंगे जिस पर लोग बता सकेंगे कि उन्हें दोनों खुराकें लगी हैं या नहीं और उन्होंने अपनी दूसरी खुराक कब ली।" लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक पास की जरूरत होगी और वो इस ऐप या कार्यालयों के जरिए पास प्राप्त कर सकेंगे।

नियम

नगर निगम के दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों से प्राप्त किया जा सकेगा पास

ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वो अपने यात्रा पास नगर निगम के दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पास पर QR कोड होगा जिससे रेलवे अधिकारी पता कर सकेंगे कि ये असली है या नहीं। उन्होंने लोगों से गलत तरीके से पास प्राप्त न करने और दोनों खुराकें लगवाने के बाद ही यात्रा करने की अपील भी की।

अपील

तीसरी लहर से बचने के लिए नियमों का पालन करें लोग- ठाकरे

ठाकरे ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, "हम सभी को पता है कि हम अभी तक दूसरी लहर से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। संभावित तीसरी लहर का भी खतरा है। केंद्र सरकार ने भी हमें इसके बारे में चेताया है।" उन्होंने कहा कि कोविड टास्क फोर्स की एक बैठक के बाद कल मॉल्स, रेस्टोरेंट्स और अन्य से संबंधित राहतें दी जाएंगी।

जानकारी

अभी केवल आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे लोगों के लिए खुली हैं लोकल ट्रेनें

बता दें कि मुंबई में दूसरी लहर के बाद अप्रैल से ही लोकल ट्रेन की सेवाएं आम लोगों के लिए बंद हैं। लहर के धीमी पड़ने के बाद अभी केवल आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे लोग इनमें सफर कर सकते हैं।

मौजूदा स्थिति

महाराष्ट्र में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?

महाराष्ट्र देश का कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, हालांकि पिछले कुछ महीनों में यहां स्थिति सुधरी है। बीते दिन यहां 5,508 नए मामले सामने आए और 151 मरीजों की मौत हुई। दूसरी लहर के चरम पर यहां एक दिन में 68,000 नए मामले तक सामने आ चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 63,53,328 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,33,996 लोगों की मौत हुई है।