अब व्हाट्सऐप पर चंद सेकंड में प्राप्त किया जा सकेगा कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
क्या है खबर?
अब देश में कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट चंद सेकंड के अंदर व्हाट्सऐप पर प्राप्त किया जा सकता है। सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए केंद्र सरकार ने आज इसका ऐलान किया।
इसके लिए लोगों को बस अपने व्हाट्सऐप से एक नंबर पर मैसेज करना होगा और कुछ स्टेप के बाद उनका सर्टिफिकेट आ जाएगा।
कई राज्यों और जगहों पर प्रवेश के लिए सर्टिफिकेट अनिवार्य होने की शर्त के बीच ये नियम लोगों को राहत देगा।
प्रक्रिया
ऐसे प्राप्त करें व्हाट्सऐप पर अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
व्हाट्सऐप पर कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करे। अब इस नंबर पर 'covid certificate' लिख कर व्हाट्सऐप करें। इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा। इस OTP को इसी नंबर पर भेजें और ऐसा करते ही आपको चंद सेकंड में आपको अपना सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने इसे तकनीक के इस्तेमाल से आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव बताया है।
प्रतिक्रिया
शशि थरूर ने की सरकार के कदम की प्रशंसा
केंद्र सरकार के इस कदम की उनके विरोधियों ने भी प्रशंसा की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए सरकार की इस पहल की तारीफ की।
उन्होंने लिखा, 'जब वह इसकी हकदार होती है, तब मैंने हमेशा सरकार की प्रशंसा की है। कोविन का एक आलोचक होने के नाते मैं कहता हूं कि उन्होंने कुछ शानदार किया है। 9013151515 पर मैसेज करो और व्हाट्सऐप पर सर्टिफिकेट पाओ। सरल और तेज।'
पहले की प्रक्रिया
अब तक कोविन प्लेटफॉर्म से डाउनलोड होता था सर्टिफिकेट
बता दें कि अभी तक कोविन प्लेटफॉर्म से ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता था। इसके लिए लाभार्थियों को अपने रजिस्टर्ड नंबर से कोविन पर लॉग-इन करना होता था, जिसके बाद उन्हें OTP प्राप्त होता था। ये OTP डालने के बाद वे एक पेज पर पहुंचने थे जहां उनके वैक्सीनेशन की सारी जानकारी और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प होता था।
लोग चाहें तो अभी भी इस तरीके से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
वैक्सीनेशन अभियान
देश में क्या है कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति?
16 जनवरी को शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में शनिवार तक कोरोना वैक्सीन की 50,68,10,492 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। देश में 39,43,78,151 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 11,24,32,341 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
शनिवार को कुल 55,91,657 खुराकें लगीं और खुराकों की कमी के कारण रोजाना 1 करोड़ खुराकें लगाने का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो रहा है। देश में कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पूतनिक-V वैक्सीन इस्तेमाल हो रही हैं।
कोरोना के मामले
देश में महामारी की क्या स्थिति?
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 39,070 नए मामले सामने आए और 491 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,19,34,455 हो गई है। इनमें से 4,27,862 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन कम होकर 4,06,822 हो गई है।
देश में बीते दिनों में कई बार सक्रिय मामले बढ़ चुके हैं, जो चिंता की बात है।