Page Loader
फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई? 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय दौरे पर फ्रांस में थे

फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई? 

लेखन आबिद खान
Feb 12, 2025
06:31 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं। यहां आज वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्से पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने भारत के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। दोनों देशों ने संयुक्त बयान में द्विपक्षीय सहयोग और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के लिए अपने साझा दृष्टिकोण की पुष्टि की। आइए जानते हैं दोनों नेताओं में किन मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुद्दे

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

दोनों देशों ने संयुक्त बयान में कहा, "द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत और रूस-यूक्रेन युद्ध सहित कई विवादास्पद विषयों पर चर्चा की। उन्होंने रक्षा, परमाणु ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी और सहयोग पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने मजबूत और बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक और क्षेत्रीय मामलों के आयाम पर द्विपक्षीय चर्चा की। हिंद-प्रशांत और वैश्विक मंचों और पहलों में भागीदारी को और गहन बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।"

बयान

भारत ने क्या कहा?

भारत ने एक बयान में कहा, "बातचीत में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। साझेदारी का यह क्षेत्र हाल ही में संपन्न AI एक्शन समिट और 2026 में आगामी भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष की पृष्ठभूमि में अधिक महत्व रखता है। नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के संबंध में 14वें भारत-फ्रांस CEO फोरम की रिपोर्ट का स्वागत किया।"

रक्षा

रक्षा से जुड़े किन मुद्दों पर हुई चर्चा? 

दोनों देशों के बीच स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के निर्माण में सहयोग में प्रगति पर चर्चा हुई। खासतौर पर पनडुब्बियों में एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) के लिए किए गए कार्य और भविष्य की P75-AS पनडुब्बियों में एकीकृत लड़ाकू प्रणाली (ICS) के संभावित एकीकरण के संबंध में किए गए विश्लेषण की सराहना की। दोनों पक्षों ने मिसाइलों, हेलीकॉप्टर इंजन और जेट इंजन पर चल रही बातचीत का भी स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पिनाका मिसाइल देखने के लिए फ्रांस को आमंत्रित भी किया।

अन्य मुद्दे

इन मुद्दों पर भी बनी सहमति

भारत और फ्रांस के बीच सुरक्षित और भरोसेमंद AI को बढ़ावा देने, छोटे और आधुनिक मॉड्यूलर रिएक्टर के डिजाइन, उत्पादन और निर्माण, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूद देशों के आर्थिक विकास, स्वच्छ और हरित ऊर्जा, महिला शिक्षा और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी कंपनियों को रक्षा, ऊर्जा, राजमार्ग, नागर विमानन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।