LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा सकता है भारत- रिपोर्ट
भारत कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ कम कर सकता है

डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटा सकता है भारत- रिपोर्ट

लेखन आबिद खान
Jan 29, 2025
06:15 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यभार संभालते ही टैरिफ को लेकर कई देशों को निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में टैरिफ के मुद्दे पर उन्होंने भारत को भी चेतावनी दी थी। अब खबर है कि भारत अमेरिका से आयात होने वाले कुछ चुनिंदा सामानों पर टैरिफ में कटौती पर विचार कर रहा है। संभावित सामानों में खास किस्म का स्टील, महंगी मोटरसाइकिल और कुछ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपरकरण शामिल हैं।

बजट

बजट में हो सकता है ऐलान

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के इस कदम का घरेलू उद्योगों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक फरवरी को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी तो इससे जुड़ी घोषणा भी कर सकती हैं। बता दें कि भारत अमेरिका से 20 ऐसे सामान आयात करता है, जिन पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है। अब कुछ सामानों पर टैरिफ दर कम किए जाने की संभावना है।

बयान

ट्रंप ने क्या कहा था?

ट्रंप ने 28 जनवरी को एक कार्यक्रम में भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, "हम उन देशों और बाहरी लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। देखिए दूसरे देश क्या करते हैं। चीन बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। भारत, ब्राजील और बाकी देश भी ऐसा ही करते हैं। हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे, क्योंकि हम अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे।"

धमकियां

टैरिफ को लेकर पहले भी चेतावनी दे चुके हैं ट्रंप

ट्रंप ने पिछले साल सितंबर में कहा था, "अगर कोई हमसे टैरिफ के रूप में 10 सेंट या 2 डॉलर या 100 प्रतिशत या 250 प्रतिशत लेते हैं तो हम उनसे इतना ही शुल्क लेंगे।" इसके बाद उन्होंने BRICS देशों को चेतावनी देते हुए कहा था, "हमें BRICS देशों से गारंटी चाहिए कि वो व्यापार के लिए डॉलर की जगह, कोई नई मुद्रा नहीं अपनाएंगे। अगर BRICS देश ऐसा करते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।"

दौरा

अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

ये खबर ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका जाने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इससे पहले 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की थी। ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं की बात हुई है। इस दौरान मोदी ने ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।