महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन में नहीं मिली जगह, बांस से यात्रियों को पीटा
क्या है खबर?
प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के रेलवे स्टेशनों में पर काफी भीड़ दिख रही है। सड़क पर जाम की वजह से लोग परेशान है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर खड़े लोग ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को बांस से पीट रहे हैं।
यह वीडियो बिहार के पटना रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
हमला
रेलवे ने कही कार्रवाई की बात
एक्स पर एक उपयोगकर्ता रणविजय सिंह ने वीडियो साझा कर तंज कसा, 'भारतीय रेल का ऐतिहासिक बांस युद्ध। ट्रेन में बैठे योद्धाओं और बैठने की कोशिश करते योद्धाओं के बीच ये युद्ध बिहार की तपोभूमि पर हुआ। दोनों ओर के योद्धाओं ने जुबानी तीर भी चलाए।'
इस पर रेल मंत्रालय के एक्स अकाउंट रेलवे सेवा ने जवाब दिया, 'मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और रेल सुरक्षा बल के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।'
ट्विटर पोस्ट
ट्रेन में बैठे यात्रियों पर हमला
भारतीय रेल का ऐतिहासिक बांस युद्ध
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) February 12, 2025
ट्रेन में बैठे योद्धाओं और बैठने की कोशिश करते योद्धाओं के बीच ये युद्ध बिहार की तपोभूमि पर हुआ.
दोनों ओर के योद्धाओं ने जुबानी तीर भी चलाए. pic.twitter.com/yXorLrg7AW
चिंता
सिर्फ पटना नहीं, कई शहरों में बुरा हाल
सोशल मीडिया पर पटना ही नहीं बल्कि कई शहरों के वीडियो चल रहे है, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वालों की भीड़ दिख रही है और प्लेटफॉर्म लोगों से खचाखच भरे दिख रहे हैं।
मध्य प्रदेश के सतना में लोग रेल के इंजन में चढ़ गए, जबकि लखनऊ में भी प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ देखी गई।
उन शहरों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है, जहां से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन गुजरती है।