
प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह तेलंगाना में तीन महीने के अंदर शुरू होने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है।
सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस यह अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग 3.5 घंटे कम कर देगी।
यह ट्रेन तिरुपति जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।
सुविधा
किन सुविधाओं से लैस हैं वंदे भारत एक्सप्रेस?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली इंजन रहित ट्रेन है। इसमें बुलेट या मेट्रो ट्रेन जैसे एकीकृत इंजन हैं। इसमें 16 कोच होते हैं और ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है। ट्रेन में GPS आधारित सूचना प्रणाली से आने वाले स्टेशनों की जानकारी दी जाती है।
यह 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ने में सक्षम है। इसमें बायो-वैक्यूम शौचालय बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए सभी कोचों में स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में स्कूली बच्चों से की बातचीत
#WATCH | PM Narendra Modi inspects Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express and interacts with school children.
— ANI (@ANI) April 8, 2023
(Source: DD News) pic.twitter.com/QHD62jight
ट्वीट
आराम और कनेक्टिविटी का पर्याय है वंदे भारत एक्स्प्रेस- प्रधानामंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'वंदे भारत एक्सप्रेस गर्व, आराम और कनेक्टिविटी का पर्याय है। सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच ट्रेन से पर्यटन, विशेषकर आध्यात्मिक पर्यटन को लाभ होगा। इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।'
प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते लेकर कहा कि यह बुनियादी ढांचे के उन्नयन की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे असंख्य लोगों को लाभ होगा।
रूट
13 रूटों पर चल रही है वंदे भारत एक्स्प्रेस
बता दें कि देश में अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 13 हो गई है।
पहली ट्रेन 2019 में नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू हुई थी। दूसरी ट्रेन दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच संचालित हुई। तीसरी ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच, जबकि चौथी ट्रेन ऊना से दिल्ली के बीच संचालित शुरू हुई थी।
वहीं अगर दक्षिण भारत की बात करें तो सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच भी यह ट्रेन चल रही है।
विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने कई अन्य विकास परियोजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ हैदराबाद के बीबीनगर में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं की आधारशिला भी रखी।
प्रधानमंत्री ने 720 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखी। इस स्टेशन के पुनर्विकास के बाद सभी प्रकार की अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद होंगी।
कार्यक्रम
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। राव बेगमपेट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भी नहीं पहुंचे।
बता दें कि राव पिछले काफी समय से काफी मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के शराब नीति घोटाले में उनकी बेटी के कविता के साथ कई बार पूछताछ कर चुकी है।