Page Loader
अमेरिका: ट्रंप परिवार ने भारत में मिले 17 उपहारों का नहीं किया खुलासा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मिले 17 उपहारों का खुलासा नहीं किया

अमेरिका: ट्रंप परिवार ने भारत में मिले 17 उपहारों का नहीं किया खुलासा

लेखन गजेंद्र
Mar 21, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का परिवार विदेशी नेताओं द्वारा मिले उपहारों का खुलासा करने में विफल रहा। इन उपहारों की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। ट्रंप को भारत में 17 उपहार मिले थे, जिनकी कीमत 47,000 डॉलर (लगभग 38.55 लाख रुपये) है। कांग्रेस समिति की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के शीर्षक में सऊदी की तलवारें और भारत के आभूषणों का जिक्र है।

आरोप

भारत में किसने क्या दिया था उपहार?

समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप परिवार को भारत से 38.55 लाख रुपये से अधिक के अनुमानित मूल्य के 17 ऐसे उपहार मिले, जिनके बारे में जानकारी नहीं है। इन उपहारों में योगी आदित्यनाथ का 6.96 लाख का फूलदान, ताजमहल का 3.77 लाख का मॉडल, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का 5.41 लाख का भारतीय गलीचा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1.55 लाख रुपये का उपहार शामिल है। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे थे।