Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री किशिदा के साथ उठाया गोलगप्पों और लस्सी का लुत्फ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उठाया गोलगप्पों और लस्सी का लुत्फ (तस्वीर: ट्विटर/@alpha_defense)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री किशिदा के साथ उठाया गोलगप्पों और लस्सी का लुत्फ

लेखन गजेंद्र
Mar 20, 2023
07:46 pm

क्या है खबर?

भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ हल्के-फुल्के वक्त भी बिताए। मोदी प्रधानमंत्री किशिदा को राजधानी दिल्ली के बुद्धा जयंती पार्क ले गए। यहां प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री किशिदा गोलगप्पों का लुत्फ उठाते देखे गए। दोनों ने न केवल गोलगप्पे बल्कि आम पन्ने का स्वाद लिया और ठंडी लस्सी भी पी। इससे पहले दोनों प्रधानमंत्रियों ने अहम मुद्दों पर वार्ता के बात संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

दौरा

कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फुमियो किशिदा और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान रक्षा उपकरण, टेक्नोलॉजी सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साझेदारी को मजबूत बनाना दोनों देशों के लिए महत्त्वपूर्ण है। इससे भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फुमियो किशिदा ने पार्क में बिताए कुछ पल