
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पहुंचे भारत, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा
क्या है खबर?
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सोमवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए। किशिदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और किशिदा अंतरराष्ट्रीय समुदाय में विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे और G7 और G20 के बीच सहयोग की पुष्टि करेंगे। बता दें कि इस साल जहां G7 की अध्यक्षता टोक्यो कर रहा है, वहीं G20 की अध्यक्षता नई दिल्ली के पास है।
यात्रा
अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए साथ आएगा भारत-जापान
जापान के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि वह उस भूमिका पर चर्चा करना चाहेंगे, जो दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने और भारत-जापान की विशेष रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने में निभानी चाहिए।
किशिदा फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक से संबंधित एक नई योजना की घोषणा भी कर सकते हैं।
साथ ही किशिदा जापान-भारत विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को गहरा करने और एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत की प्राप्ति की दिशा में प्रयासों पर चर्चा करेंगे।