
इंदौर में चूड़ियां बेच रहे मुस्लिम युवक की भीड़ ने की बेरहमी से पिटाई, तीन गिरफ्तार
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के इंदौर में भीड़ द्वारा चूड़ियां बेच रहे एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। युवक पर धर्म छिपाकर चूड़ियां बेचने का आरोप लगाया गया है।
इतना ही पिटाई के दौरान आरोप युवक की जेब से 10,000 रुपये भी निकालकर ले गए।
युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण
इंदौर के बाणगंगा इलाके में हुई घटना
सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला निवासी तस्लीम है। वह रविवार दोपहर शहर के बाणगंगा क्षेत्र के गोविंद नगर में चूड़ियां बेचने गया था।
इस दौरान किसी ने उससे नाम पूछा तो उसने बता दिया। नाम बताते ही लोगों उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
चौंकाने वाली बात यह रही कि वह लोगों से उसे छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरस हुआ घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उसके बैग से सामान निकालकर लोगों को फ्री में ले जाने की कह रहे हैं। इतना ही उसे दोबारा से उस क्षेत्र में नहीं आने के लिए भी कहा जाता है।
इतना ही नहीं एक व्यक्ति को लोगों को उसकी पिटाई के लिए उकसाते हुए भी सुना जा सकता है। इसके बाद तीन-चार लोग उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, @ChouhanShivraj जी के सपनों के मध्यप्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है ।@narendramodi जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप ?
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 22, 2021
इन आतंकियों पर कार्यवाही कब ? pic.twitter.com/fsA5fLqNaD
जानकारी
लोगों ने पीड़ित युवक को दी भद्दी गालियां
वीडियो में भीड़ को युवक से मारपीट करने के साथ उसे भद्दी गालियां देते हुए भी सुना जा सकता है। कुछ लोग उसकी टी-शर्ट खींचकर घसीटने का भी प्रयास करते हैं। वह लोगों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहता हैं, लेकिन कोई उसकी नहीं सुनता।
शिकायत
युवक ने सेंट्रल कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद युवक ने सेंट्रल कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले उसका नाम पूछा और उसके बाद पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने उसकी जेब में रखे 10,000 रुपये और मोबाइल भी छीन लिया। इसी तरह चूड़ियां और अन्य सामान तोड़ दिया।
युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 धाराओं में जीरो FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
विरोध
लोगों ने रात में थाने के बाहर किया प्रदर्शन
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रात करीब 11 बजे मुस्लिम समाज के करीब 250 लोगों ने सेंट्रल कोतवाली थाना पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने घटना के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया तथा आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
हालात बिगड़ते देखकर आसपास के पांच थानों का पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस अधिकारियों को लोगों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में उन्होंने शीध्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुुलिस अधीक्षक (SP) आशुतोष बागरी ने कहा कि अब तक तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की भी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बयान
हिंदू नाम बताकर चूड़ियां बेच रहा था युवक- गृह मंत्री
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के अनुसार, चूड़ी वाला नाम बदलकर के चूड़ियां बेच रहा था। वह हिंदू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था। उसके पास से इस तरह के 2 आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सावन के दौरान हिंदू महिलाओं को चूड़ियां पहनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसे सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
अपील
SP ने की वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील
इधर, SP बागरी ने लोगों से मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरल हो रहे वीडियो पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने की प्रकृति वाला है। ऐसे में इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी जानी चाहिए। पुलिस वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।