मध्य प्रदेश: गृह मंत्री की सब्यसाची को चेतावनी- विज्ञापन वापस न लिया तो होगा केस
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक विज्ञापन को लेकर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को चेतावनी दी है। मिश्रा का कहना है कि अगर मुखर्जी मंगलसूत्र को लेकर आपत्तिजनक विज्ञापन वापस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने मुखर्जी को 24 घंटे का समय दिया है। इस विज्ञापन को लेकर पहले भाजपा की पालघर इकाई के कानूनी सलाहकार आशुतोष दुबे पहले ही सब्यसाची मुखर्जी को नोटिस भेज चुके हैं।
मिश्रा ने विज्ञापन को बताया आपत्तिजनक
मिश्रा ने कहा, "मैंने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का विज्ञापन देखा। यह बेहद आपत्तिजनक है। मन आहत भी हुआ। मंगलसूत्र सबसे महत्व वाला आभूषण होता है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सब्यसाची मुखर्जी को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी और 24 घंटे का अल्टीमेटम दे रहा हूं। 24 घंटे में अगर उन्होंने ये विज्ञापन, जो आपत्तिजनक है, अश्लील है, नहीं हटाया तो केस रजिस्टर होगा, वैधानिक कार्रवाई होगी और अलग से फोर्स भेजी जाएगी।" उनका बयान आप नीचे वीडियो में सुन सकते हैं।
यहां सुनिये मिश्रा का बयान
विज्ञापन को लेकर भेजा जा चुका है कानूनी नोटिस
पालघर भाजपा के कानूनी सलाहकार आशुतोष दुबे ने मुखर्जी को भेजे नोटिस में कहा था कि मंगलसूत्र के विज्ञापन के लिए 'अर्धनग्न मॉडल' का इस्तेमाल अपमानजनक है और यह हिंदुओं की भावना को आहत करता है। मंगलूसत्र का मतलब पावन धागा होता है, जो आत्माओं को जोड़ता है। यह दिखाता है कि एक दंपत्ति अपनी पूरी जिंदगी साथ रहेगा और आपका मंगलसूत्र को अश्लील तरीके से पेश करना अपमानजनक और निराधार है।
किस विज्ञापन को लेकर विवाद?
कुछ दिन पहले मुखर्जी ने 'इंटीमेट ज्वैलरी कलेक्शन' लॉन्च किया था, जिसके विज्ञापनों का विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि यह विज्ञापन मंगलसूत्र के लिए है या किसी इनरवेयर के लिए? इसे आप यहां टैप कर देख सकते हैं।
कई विज्ञापनों का हुआ है विरोध
यह पहली बार नहीं है जब किसी विज्ञापन को वापस लेने की धमकी दी जा रही है। हालिया दिनों में फैबइंडिया के 'जश्न-ए-रिवाज', सिएट टायर के आमिर खान वाले विज्ञापन और डाबर के उस विज्ञापन का विरोध हुआ था, जिसमें एक लेस्बियन जोड़े को दिखाया गया था। भारी विरोध और धमकियों के चलते डाबर और फैबइंडिया को अपने विज्ञापन वापस लेने पड़े थे। मिश्रा ने डाबर के विज्ञापन पर भी आपत्ति जाहिर की थी।