केंद्र ने संसद में बताया, आदिवासी क्षेत्रों में 44 प्रतिशत परिवारों के पास नल कनेक्शन नहीं
केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि देश में अनुसूचित जनजाति (ST) क्षेत्रों में 44 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास पानी के लिए नल का कनेक्शन नहीं है। जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश में 2.55 करोड़ आदिवासी परिवारों में 1.2 करोड़ परिवारों यानी 55.3 प्रतिशत के पास ही नल का कनेक्शन है।
2024 तक हर घर तक नल से पानी पहुंचाने पर हो रहा काम
पटेल ने बताया कि जिन राज्यों में आधे से अधिक ग्रामीण आदिवासी हैं, वहां अभी भी कई घरों को पानी कनेक्शन नहीं मिला है। इनमें झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को, जिसमें आदिवासी क्षेत्र भी शामिल हैं, पोर्टेबल नल के पानी की आपूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में 'जल जीवन मिशन- हर घर जल' लागू कर रही है।